Move to Jagran APP

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा आठ महीने में दूसरी बार कोविड पाजिटिव, जावड़ेकर को भी हुआ कोरोना

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा दोबारा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह आठ महीने में दूसरी बार कोविड-19 से पाजिटिव पाए गए हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Fri, 16 Apr 2021 03:56 PM (IST)Updated: Fri, 16 Apr 2021 11:56 PM (IST)
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा आठ महीने में दूसरी बार कोविड पाजिटिव, जावड़ेकर को भी हुआ कोरोना
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

बेंगलुरु, एजेंसियां। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा दोबारा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक वह (Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa) आठ महीने में दूसरी बार कोविड-19 से पाजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले 78 वर्षीय येदियुरप्पा को दो अगस्त 2020 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  

loksabha election banner

येदियुरप्‍पा (Karnataka Chief Minister) ने अपनी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा- हल्के बुखार आने के बाद आज मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। फि‍लहाल मैं ठीक हूं लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बाद अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री येदियुरप्‍पा (Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa) ने हाल ही में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से आइसोलेशन में जाने और कोविड जांच कराने की अपील की। 

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीएम येदियुरप्‍पा को बुखार की शिकायत थी जिसके बाद वह सामान्य जांच के लिए रमैया अस्पताल गए थे। वहां उनकी कोविड जांच की गई। उनकी जांच रिपोर्ट में कोविड-19 संक्रमण के होने की पुष्टि हुई है। वह मनिपाल अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। सनद रहे कि येदियुरप्पा  (Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa) पिछले साल भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद नौ दिन तक मनिपाल अस्पताल में भर्ती रहे थे।

वहीं आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री (BS Yediyurappa) ने तेज बुखार और थकान के बाद बृहस्पतिवार को बेलगावी में उपचुनाव प्रचार के लिए निर्धारित अपना दौरा छोटा कर दिया था। इससे पहले उन्होंने Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa) स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर और शीर्ष अधिकारियों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक राज्य में कोरोना संक्रमण के हालात पर आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता की थी। यही नहीं उन्‍होंने (BS Yediyurappa) मीडिया को भी संबोधित किया था।

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। पर्यावरण और सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने पिछले दो-तीन दिन में अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है। इस बीच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब वह पांच दिन घर में क्वारंटाइन रहेंगे। 

कोरोना संक्रमित होने के बाद भागवत नागपुर के किंग्सवे हॉस्पिटल में भर्ती थे। कोरोना संक्रमित होने वाले नेताओं, मंत्रियों व प्रमुख हस्तियों की तादाद बढ़ती जा रही है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और दिग्विजय सिंह ने भी शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी। बुखार और कुछ तकलीफ के बाद गुरुवार को येदियुरप्पा चुनाव अभियान बीच में छोड़कर बेंगलुरु लौटे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.