सोमैया सिद्ध करें आरोप, छोड़ दूंगा राजनीति
रिश्तेदारों को गलत तरीके से कोयला ब्लॉक आवंटन के भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि अगर उनके खिलाफ आरोप सिद्ध कर दिए जाएं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। भाजपा सचिव किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विजय दरडा व उनके

कानपुर। रिश्तेदारों को गलत तरीके से कोयला ब्लॉक आवंटन के भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि अगर उनके खिलाफ आरोप सिद्ध कर दिए जाएं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
भाजपा सचिव किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विजय दरडा व उनके परिजनों को जायसवाल समूह के साथ साझेदारी में कुछ कंपनियों के जरिये गलत तरीके से ब्लॉक आवंटित किए गए। आरोप है कि इन कंपनियों के मालिक कोयला मंत्री के रिश्तेदार हैं। जायसवाल ने सोमैया को लगाए गए आरोपों को साबित करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर सोमैया आरोप साबित नहीं कर पाते, तो उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए। दरडा ने भी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
Edited By