Move to Jagran APP

ऐसी है इन एक्टर-डायरेक्टर की केमिस्ट्री, हर फिल्म मचा देती है धमाल

बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ एक्टर-एक्ट्रेस की ही जोड़ी कमाल नहीं दिखाती बल्कि एक्टर और डायरेक्ट की जोड़ियों ने भी कमाल दिखाया है। पेश हैं ऐसी ही एक्टर डायरेक्टर की जोड़ियां।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Published: Wed, 03 Jan 2018 11:29 AM (IST)Updated: Thu, 04 Jan 2018 01:15 PM (IST)
ऐसी है इन एक्टर-डायरेक्टर की केमिस्ट्री, हर फिल्म मचा देती है धमाल
ऐसी है इन एक्टर-डायरेक्टर की केमिस्ट्री, हर फिल्म मचा देती है धमाल

नई दिल्ली, नंदिनी दुबे। बॉक्‍स-ऑफिस पर इन दिनों ‘टाइगर’ दहाड़ रहा है। सलमान के दमदार अभिनय और एक्‍शन से सजी फिल्‍म 'टाइगर जिंदा है' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। दबंग खान और डायरेक्‍टर अली अब्‍बास जफर की जुगलबंदी में बनी फिल्‍म 350 करोड़ की कमाई पार कर चुकी है।और भी हैं बी टाउन में ऐसे एक्‍टर और डायरेक्‍टर जिनकी जुगलबंदी फिट है, हिट है ...

loksabha election banner

फिल्‍म जगत में केवल एक्‍टर और एक्‍ट्रेसेज की जोड़ियां ही नहीं बनती बल्कि डायरेक्‍टर और एक्‍टर के बीच भी एक बेहतरीन साझेदारी बनती है। इस तालमेल के बेहतर नतीजे ये रहे कि ज्‍यादातर फिल्‍में हिट साबित हुईं हैं। बेशक हर निर्देशक की रोल के मुताबिक अपनी पसंद अभिनेता को लेकर अलग-अलग राय होती है लेकिन कुछ डायरेक्‍टर ऐसे भी हैं, जो केवल अपनी पसंद के कलाकार के साथ काम करते हैं। उनका ऐसा मानना है कि उन एक्‍टर्स के साथ उनकी केमिस्‍ट्री ही फिल्‍मों को हिट बनाती हैं। भाईजान की जोड़ी फिल्म मेकर कबीर खान के साथ भी बेहतर जमी थी। कबीर के साथ भाईजान की फिल्‍में 'बजरंगी भाईजान' और 'एक था टाइगर', दोनों सुपर-डुपर हिट रहीं।

अली ने रचे ‘सुल्‍तान’ ‘टाइगर’

‘सुल्‍तान’ और ‘टाइगर जिंदा है‘ जैसी बेहतरीन फिल्‍में देने वाली सलमान खान और निर्देशक अली अब्‍बास जफर की ये जोड़ी एक्‍टर और डायरेक्‍टर की जोड़ी में अभी नई-नई है। लेकिन कम समय में इन दोनों ने आपस में एक शानदार बॉडिंग स्‍थापित की है। जफर ने ‘सुल्‍तान’ में सलमान को जहां मध्‍यम वर्ग के पहलवान को उसकी मर गए सपने को जिंदा करते हुए पर्दे पर अनूठा किरदार रचा तो वहीं ‘टाइगर जिंदा है‘ में रॉ ऑफिसर के रोल में भी एक दमदार अभिनेता नजर आया। इन दोनों ही किरदारों में सलमान ने किरदारों को ऐसा ओढ़ा कि फिल्‍में बॉक्‍स-ऑफिस पर कमाई के रिकार्ड्स तोड़ रही है।

रोहित-अजय संग विजय

 

रोहित शेट्टी और अजय देवगन अगर साथ हैं, तो फिल्‍म का विजयी होना लगभग तय है। जी हां, डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने दर्जन भर फिल्में साथ मिलकर बनाई और लगभग सभी ने बॉक्स-ऑफिस पर धूम भी मचाई। चाहें रोहित का हवा में कार उड़ाना हो या फिर अजय का सजह एक्शन दर्शकों को सबकुछ बहुत पसंद आता है। इसकी एक झलक हाल ही में आई ‘गोलमाल अगेन’ में फिर देखने को मिली। फिल्‍म ने सौ करोड़ की कमाई की। 'गोलमाल' फ्रैंचाइज़ की सभी फिल्मों के अलावा उन्होंने ‘सिंघम’, ‘बोल बच्चन’, ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी बेस्ट एक्शन-कॉमेडी फिल्में दी है।

आमिर और हीरानी लिखते नई कहानी

बॉलीवुड के मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट आमिर खान और डायरेक्‍टर राजकुमारी हीरानी जब भी साथ आते हैं एक नई कहानी लिखते हैं। इन दोनों ने अन्‍य एक्‍टर और डायरेक्‍टर की अपेक्षा ज्‍यादा फिल्‍में तो नहीं की लेकिन जो चंद फिल्‍में की वे बेमिसाल हैं। 'थ्री इडियट्स' और 'पीके' दोनों ऐसी ही फिल्‍में रहीं। गंभीर मुद्दों के बीच बुनी गई इन फिल्‍मों को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। वहीं फिल्‍म ने बंपर कमाई की।

एक्‍शन कुमार संग नीरज हिट

बॉलीवुड के एक्‍शन कुमार यानी अक्षय कुमार और नीरज पांडेय भी जब-जब साथ आए हैं, फिल्‍में हिट रही हैं। नीरज ने अक्षय के साथ मिलकर कई फिल्‍में बनाई। इनमें ‘स्‍पेशल 26’, ‘बेबी’ जैसी फिल्‍म का डायरेक्‍शन किया तो वहीं ‘रूस्‍तम’ ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का निर्माण किया। कभी डायरेक्‍टर तो कभी प्रोड्यूसर दोनों ही रूपों में अक्षय और नीरज ने मिलकर दर्शकों को बेहतरीन फिल्‍में दीं। सोशल मैसेज, देशभक्‍ति तो कभी थ्रिलर के फ्लेवर में सजी ये फिल्‍में दर्शकों को पसंद आईं।

गोविंदा-डेविड की जोड़ी है नंबर वन

डायरेक्‍टर और एक्‍टर की हिट जोड़ी की बात चल रही हो और गोविंदा और डेविड धवन का नाम न शामिल हो तो कुछ अधूरा रह जाता है। ये वो जोड़ी है जिसने एक वक्‍त में सुपरहिट फिल्‍मों की कतार लगा दी थी। वहीं दोनों के साथ होने भर से फिल्‍म का सफल होना माना जाता है। इनमें 'स्वर्ग', 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'हसीना मान जायेगी', कुंवारा', जैसी कई बेहतरीन फिल्‍में दीं।

यह भी पढ़ें: ...जब राजेश खन्ना और डिंपल के बीच बन गया था खामोशी का रिश्ता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.