Move to Jagran APP

जागरण न्यू मीडिया की लंबी छलांग, 100 मिलियन मोबाइल यूजर्स का नया शिखर छुआ

लेटेस्ट कॉमस्कोर डाटा के अनुसार अप्रैल में जागरण न्यू मीडिया के मोबाइल और एप यूजर्स 104 मिलियन हो गए हैं। अप्रैल महीने में लगभग 83 मिलियन लोगों ने जागरण न्यूज पर खबरें पढ़ीं।

By Rajat SinghEdited By: Published: Thu, 28 May 2020 05:42 PM (IST)Updated: Thu, 28 May 2020 05:48 PM (IST)
जागरण न्यू मीडिया की लंबी छलांग, 100 मिलियन मोबाइल यूजर्स का नया शिखर छुआ
जागरण न्यू मीडिया की लंबी छलांग, 100 मिलियन मोबाइल यूजर्स का नया शिखर छुआ

नई दिल्ली, जेएनएन। डिजिटल खबरों की दुनिया में जागरण न्यू मीडिया ने 100 मिलियन यूजर्स का एक नया शिखर छू लिया है। लेटेस्ट कॉमस्कोर डाटा के अनुसार, अप्रैल में जागरण न्यू मीडिया के मोबाइल और एप यूजर्स 104 मिलियन हो गए हैं। अपडेटेड डाटा के अनुसार, अप्रैल महीने में लगभग 83 मिलियन लोगों ने जागरण न्यूज पर खबरें पढ़ीं। इसके अलावा जागरण जोश को 24 मिलियन, नई दुनिया को 21 मिलियन, हर जिंदगी को 11 मिलियन, ओनली माई हेल्थ और आईनेक्स्ट लाइव को 6-6 मिलियन लोगों ने देखा।

loksabha election banner

जागरण इंग्लिश की तरक्की भी शानदार रही। जागरण इंग्लिश को 3.5 मिलियन यूजर्स ने देखा। बीते साल  (अप्रैल, 2019) के मुकाबले टॉप-10 समूहों में इस साल (अप्रैल, 2020) सबसे अधिक ग्रोथ जागरण न्यू मीडिया की हुई। जागरण न्यू मीडिया ने टॉप-10 समूहों के मुकाबले 144 प्रतिशत की वृद्धि की है। यह बढ़ोतरी जागरण न्यू मीडिया के प्रति पाठकों के अटूट विश्वास से ही संभव हुई है।

जागरण न्यू मीडिया के यू-ट्यूब प्लेटफॉर्म को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। जागरण न्यू मीडिया के यू-ट्यूब वीडियो को 46.4 मिलियन व्यूज मिले हैं। यही नहीं, इसका वाच टाइम भी 1.4 मिलियन रहा है। बीते साल के मुकाबले हमारे यू-ट्यूब वीडियो प्लेटफॉर्म की ग्रोथ प्रभावित करने वाली रही है। वीडियो देखने के मामले में बीते साल के मुकाबले इस साल 158 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है तो वॉच टाइम में यह ग्रोथ 109 प्रतिशत की रही है। इसके सब्सक्राइबर की ग्रोथ 257 प्रतिशत की रही है।

जेएनएम का मिशन स्टेटमेंट तथ्यात्मक और विश्वसनीय कंटेंट बनाते रहना है, जिसका उद्देश्य ज्ञान, सूचना और बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा व विकास के लिए आवाज उठाना है। इसके जरिए हम नए भारत को समर्थ बनाने की ओर अग्रसर है। हम समावेशी व प्रगतिशील समाज बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। जेएनएम का लक्ष्य ऐसा कंटेंट बनाना है, जो उसके पाठकों को सभी सूचनाएं देता रहे। साथ ही उनका वैचारिक विकास और ज्ञान में वृद्धि होता रहे। हम अपने कंटेंट में पारदर्शिता, संतुलन और निष्पक्षता पर लगातार जोर दे रहे हैं, ताकि पाठकों को जानकारीपरक, ज्ञानवर्द्धक, तथ्यात्मक कंटेट सहज और सतत उपलब्ध होता रहे। जेएनएम अपने सामाजिक सरोकारों के लिए भी प्रतिबद्ध है। हम अपनी यह जिम्मेदारी अपने सभी डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म्स पर बखूबी निभा रहे हैं।

जागरण न्यू मीडिया के इस नए कीर्तिमान के लिए हम दिल से आपको धन्यवाद देते हैं। आंकड़ों में देश के अलग-अलग हिस्सों और हर सेंग्मेंट के पाठकों ने जागरण न्यू मीडिया को अपनी पसंद माना है। यही वजह है कि हम लगातार अभूतपूर्व तरक्की कर पाने में सक्षम रहे हैं। हम इस सहयोग के लिए विनम्रता से आपका शुक्रगुजार हूं। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि आपकी उम्मीदों के पैमाने पर हम लगातार खरा उतरेंगे।

(स्रोत : Users, MoMx Plateform, News-Information Category, April 19- April 20)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.