Move to Jagran APP

दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का मालिक है इकबाल मिर्ची परिवार

ED के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि Iqbal Mirchi के परिवार के पास ब्रिटेन में 25 संपत्तियां है। इनमें अकेले लंदन में 16 संपत्तियों की मालकिन इकबाल मिर्ची की पत्नी हाजरा मिर्ची है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Published: Thu, 17 Oct 2019 11:46 PM (IST)Updated: Fri, 18 Oct 2019 12:06 AM (IST)
दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का मालिक है इकबाल मिर्ची परिवार
दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का मालिक है इकबाल मिर्ची परिवार

नीलू रंजन, नई दिल्ली। जिस अंडरव‌र्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ माने जाने वाला ड्रग तस्कर इकबाल मिर्ची (Iqbal Mirchi) के साथ व्यवसायिक रिश्तों को लेकर पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री और NCP के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) विवादों में घिर गए हैं, उसके परिवार के पास देश-विदेश में दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। इनमें अकेले मुंबई में 500 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति है। ईडी ने देश-विदेश में फैली इन सारी नामी-बेनामी संपत्तियों और उन्हें खरीदने के लिए किये पैसे के लेन-देन (मनी ट्रेल) को ढूंढ निकाला है।

loksabha election banner

सीजे हाऊस के अलावा भी कई संपत्तियां

ईडी के पास मौजूद दस्तावेजों के अनुसार वर्ली के सनब्लिंक रियल्टर्स को दिये प्लॉट और प्रफुल्ल पटेल के परिवार की कंपनी मिलेनियम डेवलपर्स द्वारा बनाए गए 15 मंजिले सीजे हाऊस के अलावा भी कई संपत्तियां है। इनमें खंडाला में छह एकड़ जमीन पर बना एक बंगला है, जो वैसे तो व्हाइटवाटर लिमिटेड के नाम है, लेकिन असल में इकबाल मिर्ची की पत्नी हाजरा इकबाल और बेटे के कब्जे में है। वर्ली में ही साहिल बंगला भी इकबाल मिर्ची की पत्नी और बच्चों के नाम पर है। वर्ली स्थित समंदर महल इकबाल मिर्ची की बहन और बहनोई के कब्जे में है। इसी तरह बायकुला का न्यू रोशन टॉकिज, क्रॉफर्ड मार्केट में तीन दुकानें, जुहु तारा रोड पर मीनाज होटल और पंचगनी में बंगला भी मिर्ची परिवार का ही है।

परिवार के पास ब्रिटेन में 25 संपत्तियां

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इकबाल मिर्ची के परिवार के पास ब्रिटेन में 25 संपत्तियां है। इनमें अकेले लंदन में 16 संपत्तियों की मालकिन इकबाल मिर्ची की पत्नी हाजरा मिर्ची है। ये सभी संपत्तियां काउंटी प्रोपर्टीज लिमिटेड और यूसकोंबे लिमिटेड नाम की दो कंपनियां के नाम पर है, लेकिन ये कंपनियां असल में हाजरा मिर्ची की ही है। ब्रिटेन की चार कंपनियों रिड्ज, टापलाइन इस्टेट, क्यूये मैनेजमेंट (वाटरसाइड)और इंपीरियल होटल (डार्टफोर्ड) के नाम पर लंदन स्थित छह संपत्तियां इकबाल मिर्ची परिवार की ही हैं।

इसी तरह यूएई स्थित मिहाज इंवेस्टमेंट कारपोरेशन की लंदन में तीन संपत्तियां हैं, जो असल में मिर्ची परिवार की हैं। ब्रिटेन के अलावा मिर्ची परिवार ने 2010 में यूएई में अब्दुल सलेम नाम से मिड वेस्ट होटल अपार्टमेंट 93 मिलियन दिरहम यानी 180 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। दुबई स्थित इस संपत्ति को खरीदने के लिए मुंबई की तीन संपत्तियों राबिया मैनसन, मरियम लॉज और सी व्यू को बेचकर हवाला मार्फत पैसे भेजे गए थे।

लेन-देन के मिले सबूत

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुबई ही नहीं, लंदन की संपत्तियों को खरीदने के लिए भी इसी तरह मुंबई स्थित बेनामी संपत्तियों को धीरे-धीरे बेचकर हवाला के मार्फत पैसे भेजे गए थे। उन्होंने कहा कि इनमें बहुत सारे लेन-देन के सबूत भी मिले है, जिनमें चेन्नई स्थित कुछ फर्जी बैंक अकाउंट भी शामिल हैं। इकबाल मिर्ची की बेनामी संपत्तियों को बेचने और उससे मिले पैसे को हवाला के मार्फत विदेश भेजने में मदद करने वाले हारून युसूफ और रंजित सिंह बिंद्रा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के पानी रोकने की बात पर बौखलाया पाकिस्तान, जानें- क्या कहा

यह भी पढ़ें: फ्लैग मीटिंग के दौरान बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड की फायरिंग में BSF जवान शहीद, सीमा पर तनाव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.