Move to Jagran APP

देश में ओमिक्रोन का सामुदायिक संक्रमण, कोरोना जीनोमिक्स कंसोर्टियम ने कहा- नए वैरिएंट की चपेट में कई महानगर

भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium INSACOG) ने रविवार को अपने साप्ताहिक बुलेटिन में कहा कि देश में कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट सामुदायिक प्रसारण यानी कम्‍यूनिटी ट्रांसमिशन के चरण में है। यह कई महानगरों में प्रभावी हो गया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 03:41 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 12:32 AM (IST)
देश में ओमिक्रोन का सामुदायिक संक्रमण, कोरोना जीनोमिक्स कंसोर्टियम ने कहा- नए वैरिएंट की चपेट में कई महानगर
ओमिक्रोन कई महानगरों में प्रभावी हो गया है जहां संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश में कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट सामुदायिक संक्रमण की अवस्था में पहुंच गया है। इंसाकाग ने अपनी नवीनतम बुलेटिन में यह भी कहा है कि कई महानगर इसकी चपेट में हैं जहां बड़ी संख्या में संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि ज्यादातर मामले बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले ही हैं। इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकाग) के मुताबिक ओमिक्रोन के उप वैरिएंट बीए.2 के मामले भी देश के कई हिस्सों में पाए गए हैं।

loksabha election banner

ज्यादातर मामले हल्के लक्षण वाले

कोरोना संक्रमण के मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने वाली 38 प्रयोगशालाओं के संगठन इंसाकाग ने रविवार को जारी 10 जनवरी की अपनी बुलेटिन में कहा है कि यद्यपि की ओमिक्रोन के ज्यादातर मामले हल्के और बिना लक्षण वाले हैं लेकिन मौजूदा लहर में अस्पतालों और आइसीयू में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। लेकिन ओमिक्रोन से खतरे का स्तर नहीं बदला है यानी यह कम खतरनाक ही बना हुआ है।

पीसीआर आधारित जांच ही सही

जीनोमिक शोध संगठन का यह भी कहना कि एस जीन का पता लगाने वाली जांच ठीक नहीं है क्योंकि इससे रिपोर्ट गलत आने की संभावना ज्यादा है। इसलिए ओमिक्रोन के लिए पीसीआर आधारित जांच ही सही है। बता दें कि संक्रमितों के सैंपल में एस जीन नहीं मिलने पर उसे ओमिक्रोन का मामला मान लिया जाता है। हालांकि, ओमिक्रोन की पुष्टि जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिये ही की जाती है।

नए वैरिएंट बी.1.640.2 पर भी नजरें

इंसाकाग ने कहा है कि कोरोना के नए वैरिएंट बी.1.640.2 पर भी उसकी नजर है। यह वैरिएंट हाल ही में कुछ दूसरे देशों में पाया गया है। प्रतिरक्षा प्रणाली से बच निकलने से सक्षम होने के बावजूद इसे चिंताजनक वैरिएंट की श्रेणी में नहीं रखा गया है। इंसाकाग के मुताबिक भारत में अभी इसका कोई केस नहीं मिला है।

दिल्ली और मुंबई में कम हो रहे केस

इंसाकाग ने तीन जनवरी की अपनी बुलेटिन में कहा है कि ओमिक्रोन ने दिल्ली और मुंबई को भी अपनी चपेट में ले लिया था, जहां संक्रमण के मामलों का विस्फोट हो गया था। अब दोनों महानगरों में मामले कम हुए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.