Move to Jagran APP

INS Khanderi नौसेना में हुआ शामिल, राजनाथ बोले- पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में है सक्षम

INS Khanderi आज नौसेना में शामिल कर लिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये पनडुब्बी पाकिस्तान को बड़ा झटका देने में सक्षम है।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Sat, 28 Sep 2019 09:03 AM (IST)Updated: Sat, 28 Sep 2019 10:57 AM (IST)
INS Khanderi नौसेना में हुआ शामिल, राजनाथ बोले- पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में है सक्षम
INS Khanderi नौसेना में हुआ शामिल, राजनाथ बोले- पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में है सक्षम

मुंबई, एएनआइ। आईएनएस खंडेरी(INS Khanderi) आज भारतीय नौसेना में शामिल हो गया।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नौसेना ने मुंबई में एक विशेष कार्यक्रम में इसे नौसेना में शामिल किया। भारतीय नौसेना को आईएनएस खंडेरी (INS Khanderi) से मिलने की उसकी ताकत बढ़ गई है। बता दें, आईएनएस खंडेरी फ्रांस ऑरिजन की स्‍कॉर्पियन श्रेणी की दूसरी डीजल-इलेक्ट्रिक सबमरीन (Scorpene Class diesel-electric Submarine) है।

prime article banner

आईएनएस खंडेरी, पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका !

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई में हुए विशेष कार्यक्रम में आईएनएस खंडेरी को नौसेना में शामिल किया। इस दौरान नौसेना को संबोधित करते हुए कहा कि 'आईएनएस खंडेरी के कमीशन समारोह के अवसर पर यहां उपस्थित होकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। खंडेरी नाम 'खूंखार To स्वॉर्ड टूथ फिश’ से प्रेरित है, जो समुद्र के तल के करीब तैरने के दौरान शिकार करने के लिए जानी जाने वाली एक घातक मछली है।'

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पाकिस्तान को इस खास पनडुब्बी से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। राजनाथ ने कहा, ''पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि आज हमारी सरकार के मजबूत संकल्प और INS खंडेरी जैसी पनडुब्बी के साथ नौसैनिक क्षमता में उन्नति के साथ हम उसे बहुत बड़ा झटका देने में सक्षम हैं।'

पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाते हुए राजनाथ ने कहा, जम्मू-कश्मीर में हम जो प्रगतिशील कदम उठा रहे हैं, उसे वैश्विक समर्थन मिल रहा है। लेकिन पाकिस्तान ने घर-घर जाकर कार्टून बनाने वालों के लिए सामग्री तैयार की है।'

पाकिस्तान हो जाओ सावधान

दुश्मन के छक्के छुड़ाने के लिए नौसेना के बेड़े में अब आईएनएस खंडेरी भी शामिल हो गई है। इससे नौसेना की समुद्र सीमा की ताकत में और भी इजाफा हो गया है। इसकी खासियत ये है कि दुश्मनों के लिए इसका पता लगाना आसान नहीं होगा। इसके अलावा इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह किसी भी रडार की पकड़ में नहीं आएगी। जंग के दौरान पानी में दुश्मन पर सबसे पहले प्रहार करने वाली कलवरी श्रेणी की दूसरी डीजल- इलेक्ट्रिक पनडुब्बी है।

इसे भी पढ़ें: विश्व की सबसे शांत पनडुब्बी है INS खंडेरी, पानी से आसमान में भी दुश्मन पर करेगी वार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.