Move to Jagran APP

Indian Railways Update News: रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, फिर से पटरी पर दौडे़ंगी ये मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेल द्वारा कई ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही हैं। उन्होंने लिखा कि विभिन्न राज्यों को कनेक्ट करती यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश के अनेक शहरों से होकर गुजरेंगी और यात्रियों को सुरक्षित सफर उपलब्ध कराएंगी।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Wed, 09 Jun 2021 06:15 PM (IST)Updated: Thu, 10 Jun 2021 09:05 AM (IST)
Indian Railways Update News: रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, फिर से पटरी पर दौडे़ंगी ये मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
रेलवे एक बार फिर ट्रेन सेवाएं शुरू करने जा रहा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे काफी कम होती जा रही है। संक्रमण के घटते मामले को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है और एक बार फिर से नई ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है रेल मंत्री और उत्तर पश्चिमी रेलवे (North Western Railways) द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, रेलवे अलग-अलग रूट्स पर कई ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल द्वारा कई ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही हैं। उन्होंने आगे लिखा कि विभिन्न राज्यों को कनेक्ट करती यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश के अनेक शहरों से होकर गुजरेंगी, और यात्रियों को सुविधाजनक व सुरक्षित सफर उपलब्ध कराएंगी।

loksabha election banner

उत्तर रेलवे चलाने जा रहा  31 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

उत्तर रेलवे (Northern Railway) अपने क्षेत्राधिकार के विभिन्न रेलखंडों में संचालित की जाने वाली पूर्व में स्थगित 62 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। ये ट्रेनें 10 से 18 जून के बीच शुरू होंगी और अगले आदेश तक पटरी पर दौड़ेंगी। उत्तर रेलवे ने इस बारे में ट्वीट और बयान जारी करके जानकारी दी है और ट्रेनों की डिटेल्ड लिस्ट भी जारी की है। आइए जानते हैं किस रुट पर कौन सी ट्रेन चलेगी।

1- ट्रेन संख्या 02433 चेन्नई सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन तक राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 जून से आगामी निर्देश तक सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी।

2-ट्रेन संख्या 02434 हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल तक राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 जून से आगामी निर्देश तक सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार और बुधवार को संचालित होगी।

3-ट्रेन संख्या 02055 नई दिल्ली से देहरादून तक जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

4-ट्रेन संख्या 02056 देहरादून से नई दिल्ली तक जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

5-ट्रेन संख्या 02057 नई दिल्ली से उना हिमाचल तक जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

6-ट्रेन संख्या 02058 उना हिमाचल से नई दिल्ली तक जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

7-ट्रेन संख्या 02402 देहरादून से कोटा तक नंदादेवी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

8-ट्रेन संख्या 02401 कोटा से देहरादून तक नंदादेवी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

9-ट्रेन संख्या 02414 हजरत निजामुद्दीन से मडगांव तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 जून से आगामी निर्देश तक सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी।

10-ट्रेन संख्या 02413 मडगांव एक्सप्रेस से हजरत निजामुद्दीन तक स्पेशल ट्रेन 20 जून से आगामी निर्देश तक सप्ताह में 2 दिन सोमवार और रविवार को संचालित होगी।

11-ट्रेन संख्या 02040 नई दिल्ली से काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

12-ट्रेन संख्या 02039 नई दिल्ली से काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

13-ट्रेन संख्या 02264 हजरत निजामुद्दीन से पुणे तक दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक सप्ताह में 2 दिन सोमवार और गुरुवार को संचालित होगी।

14-ट्रेन संख्या 02263 पुणे से हजरत निजामुद्दीन तक दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को संचालित होगी।

15-ट्रेन संख्या 04609 ऋषिकेष से श्री माता वैष्णव देवी कटरा तक हेमकुंड स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

16-ट्रेन संख्या 04610 श्री माता वैष्णव देवी कटरा से ऋषिकेष तक हेमकुंड स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

17-ट्रेन संख्या 02455 दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

18-ट्रेन संख्या 02456 बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

19-ट्रेन संख्या 04021 दिल्ली सराय रोहिल्ला से जयपुर तक सैनिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी।

20-ट्रेन संख्या 04022 जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक सैनिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 जून से आगामी निर्देश तक सप्ताह में 3 दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी।

21-ट्रेन संख्या 04554 दौलतपुर चौक से दिल्ली जं. तक हिमाचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

22-ट्रेन संख्या 04553 दिल्ली जं. से दौलतपुर चौक तक हिमाचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

23-ट्रेन संख्या 04525 अंबाला जं. से श्रीगंगानगर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

24-ट्रेन संख्या 04526 श्रीगंगानगर से अंबाला जं. तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

25-ट्रेन संख्या 04053 नई दिल्ली से अमृतसर तक शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 जून से आगामी निर्देश तक सप्ताह में एक दिन गुरुवार को संचालित होगी।

26-ट्रेन संख्या 04054 अमृतसर से नई दिल्ली तक शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 जून से आगामी निर्देश तक सप्ताह में एक दिन गुरुवार को संचालित होगी।

27-ट्रेन संख्या 04307 प्रयागराज संगम से बरेली तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

28-ट्रेन संख्या 04308 बरेली से प्रयागराज संगम तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

29-ट्रेन संख्या 04211 आगरा कैंट से नई दिल्ली तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

30-ट्रेन संख्या 04212 नई दिल्ली से आगरा कैंट तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

31-ट्रेन संख्या 04215 प्रयागराज संगम से लखनऊ तक गंगा गोमती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

32-ट्रेन संख्या 04216 लखनऊ से प्रयागराज संगम  तक गंगा गोमती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

33-ट्रेन संख्या 04315 बरेली से नई दिल्ली तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

34-ट्रेन संख्या 04316 नई दिल्ली से बरेली तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

35-ट्रेन संख्या 04235 वाराणसी से बरेली तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

36-ट्रेन संख्या 04236 बरेली से वाराणसी तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

37-ट्रेन संख्या 02091 देहरादून से काठदोगाम तक जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

38-ट्रेन संख्या 02092 काठदोगाम से देहरादून तक जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

39-ट्रेन संख्या 05070 ऐशबाग से गोरखपुर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 13 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

40-ट्रेन संख्या 05069 गोरखपुर से ऐशबाग तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

41-ट्रेन संख्या 05104 मडुआडीह से गोरखपुर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

42-ट्रेन संख्या 05103 गोरखपुर से मडुआडीह तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

43-ट्रेन संख्या 02531 गोरखपुर से लखनऊ तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

44-ट्रेन संख्या 02532 लखनऊ से गोरखपुर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

45-ट्रेन संख्या 05009 गोरखपुर से मैलानी तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 10 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

46-ट्रेन संख्या 05010 मैलानी से गोरखपुर तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

47-ट्रेन संख्या 05044 काठगोदाम से लखनऊ जं. तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

48-ट्रेन संख्या 05043 लखनऊ जं. से काठगोदाम तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

49-ट्रेन संख्या 05036 काठगोदाम से दिल्ली जं. तक उत्तर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

50-ट्रेन संख्या 05035 दिल्ली जं. से काठगोदाम तक उत्तर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

51-ट्रेन संख्या 05356 रामनगर से मुरादाबाद तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

52-ट्रेन संख्या 05355 मुरादाबाद से रामनगर तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

53-ट्रेन संख्या 05325 टनकपुर से दिल्ली जं. तक पुर्णगिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

54-ट्रेन संख्या 05326 दिल्ली जं. से टनकपुर तक पुर्णगिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

55-ट्रेन संख्या 05203 बरौनी जं. से लखनऊ जं. तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 10 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

56-ट्रेन संख्या 05204 लखनऊ जं. से बरौनी जं. तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 13 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

57-ट्रेन संख्या 05205 लखनऊ जं. से जबलपुर जं. तक चित्रकूट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

58-ट्रेन संख्या 05206 जबलपुर जं. से लखनऊ जं. तक चित्रकूट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचालित होगी।

59-ट्रेन संख्या 05269 मुजफ्फरपुर जं. से अहमदाबाद जं. तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 10 जून से 24 जून तक सप्ताह में 1 एक मंगलवार को संचालित होगी।

60-ट्रेन संख्या 05270 अहमदाबाद जं. से मुजफ्फरपुर जं. तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12 जून से 26 जून तक सप्ताह में 1 एक शनिवार को संचालित होगी।

61-ट्रेन संख्या 03257 दानापुर से आनंद विहार टर्मिनस तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 10 जून से 30 जून तक प्रतिदिन संचालित होगी।

62-ट्रेन संख्या 03258 आनंद विहार टर्मिनस से दानापुर तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जून से 1 जुलाई तक प्रतिदिन संचालित होगी।

यूपी के विभिन्न शहरों से गुजरेंगी ये ट्रेन

दरअसल, रेलवे बरौनी और लखनऊ के बीच 10 जून से रोजाना अपनी सेवाएं देगी। वहीं, मुजफ्फरपुर अहमदाबाग साप्ताहिक और दानापुर-आनंद विहार रोजाना 10 जून से सेवा देगी। लखनऊ से जबलपुर के लिए 11 जून से दैनिक सेवा देगी। 13 जून से सप्ताह में दो दिन सहरसा से आनंद विहार ट्रेन सेवा सप्ताह में दो दिन सेवा देगी। वहीं, प्रयागराज से उधमपुर 14 जून से सप्ताहिक संचालित होगी। इस दौरान यात्रियों को कोरोना संबंधित सभी नियमों का पालन करना होगा।

इन ट्रेन सेवाओं का संचालन भी फिर से होगा शुरु

उत्तर पश्चिमी रेलवे ने भी विभिन्न रूट्स पर ट्रेन सेवाएं शुरु करने की जानकारी साझा की है। उत्तर पश्चिमी रेलवे ट्रेन संख्या 02923 अजमेर-आगराफोर्ट सुपरफास्ट और गाड़ी संख्या 02924 आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन 12 जून से हर शनिवार और रविवार करेगा। इसी तरह गाड़ी संख्या 04709 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12 जून से संचालित होगी। 16 जून से गाड़ी संख्या 04710 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सेवा देगी।

बिहार से भी कई रेल सेवाएं होंगी संचालित

उत्तर पश्चिम रेलवे करीब 10 ट्रेन सेवाएं बिहार और यूपी के बीच संचालित की जाएगी। गोरखपुर से पनवेल के लिए गाड़ी संख्या 05063 प्रत्येक रविवार, गुरुवार संचालित होगी. इसी तरह पनवेल से गोरखपुर गाड़ी संख्या 05064 प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार अपनी सेवा देगी। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से अमृतसर और अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज के बीच 19 जून से अगले आदेश तक चलेगी। वहीं, प्रयागराज से उघमपुर और उघमपुर से प्रयागराज के बीच 14 जून से प्रत्येक सोमवार और मंगलवार ट्रेन चलाई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.