Move to Jagran APP

Indian Railways: उत्तर मध्य रेलवे ने शुरू की 12 स्पेशल ट्रेनें, आम जनता को यात्रा में मिलेगा फायदा, देखें पूरी लिस्ट

कोरोना के कम होते मामलों के बीच रेलवे भी रफ्तार पकड़ने लगी है। उत्तर मध्य रेलवे ने रविवार को एलान किया कि उसने 12 स्पेशल ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है। इसके साथ ही दो ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Published: Sun, 06 Jun 2021 08:37 PM (IST)Updated: Mon, 07 Jun 2021 07:03 AM (IST)
Indian Railways: उत्तर मध्य रेलवे ने शुरू की 12 स्पेशल ट्रेनें, आम जनता को यात्रा में मिलेगा फायदा, देखें पूरी लिस्ट
इन स्पेेशल ट्रेनों के द्वारा लोगों को मिलने वाली है बड़ी सहूलियत

नई दिल्ली, एएनआइ। कोरोना के कम होते मामलों के बीच रेलवे भी रफ्तार पकड़ने लगी है। उत्तर प्रदेश व दिल्ली समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन में ढ़ील देने के साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके चलते ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे ने रविवार को एलान किया कि उसने 12 स्पेशल ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है। इनमें कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट, लखनऊ-आगरा सुपरफास्ट और आगरा-अजमेर सुपरफास्ट समेत कई अन्य ट्रेन शामिल हैं। 12 स्पेशल ट्रेनों को छह जून यानी रविवार से अगले आदेश तक पहले की तरह शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही उत्तर मध्य रेलवे ने दो ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी  है।  

loksabha election banner

इन 12 ट्रेनों को छह जून से किया गया शुरू

02033 कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली,  रविवार से शुरू हो गई ये ट्रेन

02034 नआ दिल्ली -कानपुर सेंट्रल, रविवार से शुरू हो गई ये ट्रेन

04198 ग्वालियर-भोपाल, रविवार से शुरू हो गई ये ट्रेन

04197 भोपाल-ग्वालियर, रविवार से शुरू गई ये ट्रेन

02179 लखनऊ जंक्शन- आगरा फोर्ट, रविवार से शुरू हो गई ये ट्रेन

02180 आगरा फोर्ट- लखनऊ जंक्शन, रविवार से शुरू हो गई ये ट्रेन

04195 आगरा-फोर्ट- अजमेर, रविवार से शुरू हो गई ये ट्रेन

04196 अजमेर-आगरा फोर्ट, रविवार से शुरू हो गई ये ट्रेन

01807 झांसी-आगरा कैंट, रविवार से शुरू हो गई ये ट्रेन

01808 आगरा कैंट-झांसी, रविवार से शुरू हो गई ये ट्रेन

01911 ईदगाह-बांदीकुई, रविवार से शुरू हो गई ये ट्रेन

01912 बांदीकुई-ईदगाह,  सोमवार से शुरू होगी ये ट्रेन

उत्तर मध्य रेलवे ने इन दो ट्रेनों की बढ़ाई फ्रीक्वेंसी

04113 सूबेदारगंज-देहरादून, 9 जून से शुरू होगी ये ट्रेन

04114 देहरादून- सूबेदारगंज, 12 जून से शुरू होगी ये ट्रेन

पूर्वी मध्य रेलवे ने 24 विशेष यात्री ट्रेनों की सेवाएं फिर से कीं शुरू 

वहीं, दूसरी ओर शनिवार को पूर्वी मध्य रेलवे ने उन ट्रेनों का विवरण साझा किया जिनकी सेवाएं 5 और 6 जून से बहाल की गईं। इन ट्रेनों को पहले रेलवे द्वारा जोन के विभिन्न वर्गों में निलंबित कर दिया गया था। पूर्व मध्य रेलवे ने  अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि इन स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज, टाइमिंग और रूट वही रहेगा जो पहले की तरह था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.