Move to Jagran APP

Indian Railways: रेलवे ने दी यात्रियों को खुशखबरी, फिर से दौड़ेंगी कई मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Indian Railways यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे भी लगातार नई ट्रेनों के संचालन की घोषणा कर रहा है। इसी क्रम में पूर्वी रेलवे ने कई मेल और एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Fri, 25 Jun 2021 08:11 PM (IST)Updated: Fri, 25 Jun 2021 09:42 PM (IST)
रेलवे ने कई मेल और एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एजेंसी। Indian Railways Update: देश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट और राज्य सरकारों द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने के बाद रेल यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे भी लगातार नई ट्रेनों के संचालन की घोषणा कर रहा है। इसी क्रम में पूर्वी रेलवे ने कई मेल और एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। वहीं उत्तर रेलवे ने कई त्यौहार स्पेशल ट्रेनों  के संचालन की अवधि को बढ़ा दिया है। 

loksabha election banner

यहां देखें पूरी लिस्ट

-ट्रेन संख्या 02341 हावड़ा-आसनसोल इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 जून से प्रतिदिन होगा।

-ट्रेन संख्या 02342 आसनसोल-हावड़ा इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का संचालन भी 28 जून से प्रतिदिन होगा।

-ट्रेन संख्या 02337 हावड़ा-बोलपुर इंटरसिटी स्पेशल का संचालन भी आगामी सोमवार से प्रतिदिन होगा।

-ट्रेन संख्या 02338 बोलपुर-हावड़ा इंटरसिटी स्पेशल का भी संचालन 28 जून से प्रतिदिन होगा

-ट्रेन संख्या 03011 हावड़ा-मालदा इंटरसिटी स्पेशल का संचालन 28 जून से प्रतिदिन होगा।

-ट्रेन संख्या 03012 मालदा-हावड़ा इंटरसिटी स्पेशल भी सोमवार से प्रतिदिन पटरियों पर दौड़ेंगी।

-ट्रेन संख्या 02339 हावड़ा-धनबाद इंटरसिटी स्पेशल 28 जून से प्रतिदिन दौड़ेंगी।

-ट्रेन संख्या 02340 धनबाद-हावड़ा इंटरसिटी स्पेशल 28 जून से प्रतिदिन दौड़ेंगी।

-ट्रेन संख्या 3511 टाटा-आसनसोल इंटरसिटी स्पेशल सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को 29 जून से चलेगी।

-ट्रेन संख्या 3512 आसनसोल-टाटा इंटरसिटी स्पेशल सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को 29 जून से चलेगी।

-ट्रेन संख्या 03465 हावड़ा-मालदा इंटरसिटी स्पेशल 28 जून से प्रतिदिन चलेगी।

-ट्रेन संख्या 03466 मालदा-हावड़ा इंटरसिटी स्पेशल 28 जून से प्रतिदिन चलेगी।

-ट्रेन संख्या 03187 सियालदह-रामपुरहाट इंटरसिटी स्पेशल 28 जून से प्रतिदिन चलेगी।

-ट्रेन संख्या 03188 सियालदह-रामपुरहाट इंटरसिटी स्पेशल 28 जून से प्रतिदिन चलेगी।

इसी तरह उत्तरी रेलवे ने विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों और त्यौहार विशेष रेलगाड़ियों के संचालन की अवधि को बढ़ा दिया है। इससे बिहार, उत्तराखंड और यूपी के यात्रियों को फायदा होगा।

- ट्रेन संख्या 09027 बांद्रा टर्मिनस- जम्मू तावी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 26 जून से हर शनिवार 28 अगस्त 2021 तक चलेगी।

- ट्रेन संख्या 09028 जम्मू तवी- बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 28 जून से हर सोमवार को 30 अगस्त 2021 तक चलेगी।

- ट्रेन संख्या 09017 बांद्रा टर्मिनस- हरिद्वार जं. सुपरफास्ट त्यौहार विशेष ट्रेन 30 जून से प्रत्येक बुधवार को 25 अगस्त तक चलाई जाएगी

- ट्रेन संख्या 09018 हरिद्वार जं.-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट त्यौहार विशेष ट्रेन1 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को 26 अगस्त तक चलाई जाएगी

- ट्रेन संख्या 09313 इंदौर जंक्शन से पटना जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 30 जून से हर सोमवार और बुधवार को 30 अगस्त तक चलाई जाएगी

- ट्रेन संख्या 09314 पटना जंक्शन से इंदौर के लिए हर बुधवार और शुक्रवार को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई से 1 सितंबर तक सर्विस देगी।

- ट्रेन संख्या 09321 इंदौर जं.- पटना जं. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 26 जून से हर शनिवार को 28 अगस्त 2021 तक चलेगी।

- ट्रेन संख्या 09322 पटना जं.-इंदौर जं. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 28 जून से हर सोमवार को 30 अगस्त 2021 तक चलेगी।

- ट्रेन संख्या 09057 उधना जं.- मडुवाडीह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 25 जून से हर शुक्रवार को 27 अगस्त 2021 तक चलेगी।

- ट्रेन संख्या 09058 मडुवाडीह -उधना जं. सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 27 जून से हर रविवार को 29 अगस्त 2021 तक चलेगी।

- ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम -भागलपुर त्यौहार विशेष ट्रेन 25 जून से हर शुक्रवार को 27 अगस्त 2021 तक चलेगी।

- ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर- गांधीधाम त्यौहार विशेष ट्रेन 28 जून से हर सोमवार को 30 अगस्त 2021 तक चलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.