Move to Jagran APP

आज से बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर, रेलवे ने शुरू की 71 नई ट्रेने, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे ने 71 अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों को उत्तर रेलवे द्वारा चलाया जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि यात्रियों की सुविधा को बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया जा रहा है।

By Manish PandeyEdited By: Published: Mon, 05 Apr 2021 10:29 AM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 07:07 AM (IST)
आज से बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर, रेलवे ने शुरू की 71 नई ट्रेने, देखें पूरी लिस्ट
सरकार के इस फैसले से लाखों यात्रियों को आने वाले दिनों में काफी सहूलियत होगी।

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से बंद सेवाओं को भारतीय रेलवे (Indian Railway) धीरे-धीरे दोबार पटरी पर ला रहा है। इसके तहत रेलवे ने यात्री सुविधाओं में बढोत्तरी करते हुए आज से 71 अनारक्षित ट्रेन (71 Unreserve Train) और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को शुरू किया है। इन ट्रेनों को उत्तर रेलवे द्वारा चलाया जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया जा रहा है। हालांकि सफर के दौरान यात्रियों को कोरोना गाइडलाइंस क सख्ती से पालन करना होगा।

loksabha election banner

इसके साथ ही उन स्थानों पर रेलवे यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा को फिर से सक्रिय किया जाएगा, जहां अनारक्षित ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू किया जा रहा है। इससे समय की बचत होगी, टिकट बुकिंग काउंटरों और शारीरिक दूरी को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। रेल मंत्रालय के अनुसार, इन 71 पैसेंजर ट्रेनों को 5 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच चलाया जाएगा।

यहां देखें पैसेंजर ट्रेनों की पूरी लिस्ट

5 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबर 04523- सहारनपुर से नांगलडैम

ट्रेन नंबर 04263- वाराणसी से सुल्तानपुर

ट्रेन नंबर 04264- सुल्तानपुर से वाराणसी

ट्रेन नंबर 04267-  वाराणसी से प्रतापगढ़

ट्रेन नंबर 04268- प्रतापगढ़ से वाराणसी

ट्रेन नंबर 04641- जालंधर सिटी से पठानकोट

ट्रेन नंबर 04626- फिरोजपुर से लुधियाना

ट्रेन नंबर 04625- लुधियाना से फिरोजपुर

ट्रेन नंबर 04627- फिरो़जपुर से फजिल्का

ट्रेन नंबर 04629- लुधियाना से लोहिन खास

ट्रेन नंबर 04630- लोहिन खास से लुधियाना

ट्रेन नंबर 04632- फजिल्का से भटिंडा

ट्रेन नंबर 04644- फजिल्का से फिरोजपुर

ट्रेन नंबर 04647- पठानकोट से बैजनाथ पपरोला

ट्रेन नंबर 04648- बैजनाथ पपरोला से पठानकोट

ट्रेन नंबर 04657- भटिंडा से फिरोजपुर

ट्रेन नंबर 04659- अमृतसर से पठानकोट

ट्रेन नंबर 04461- दिल्ली से रोहतक

ट्रेन नंबर 04462- रोहतक से दिल्ली

ट्रेन नंबर 04456- रोहतक से दिल्ली

ट्रेन नंबर 04455- न्यू दिल्ली से गाजियाबाद

ट्रेन नंबर 04470- दिल्ली से रेवाडी

ट्रेन नंबर 04430- सहारनपुर-शामली-दिल्ली

ट्रेन नंबर 04429- दिल्ली-शामली-सहारनपुर

ट्रेन नंबर 04452- कुरुक्षेत्र से दिल्ली

ट्रेन नंबर 04451- दिल्ली से पानीपत

ट्रेन नंबर 04453- नई दिल्ली से रोहतक

ट्रेन नंबर 04454- रोहतक से नई दिल्ली

ट्रेन नंबर 04450-  पानीपत से नई दिल्ली 

ट्रेन नंबर 04449- नई दिल्ली से कुरुक्षेत्र

ट्रेन नंबर 04437- पलवल से शकुरबस्ती

ट्रेन नंबर 04457- रोहतक से दिल्ली

ट्रेन नंबर 04447- गाजियाबाद से नई दिल्ली

ट्रेन नंबर 04438- नई दिल्ली से पलवल

ट्रेन नंबर 04439- पलवल से गाजियाबाद

ट्रेन नंबर 04435- रेवाड़ी से मेरठ कैंट

ट्रेन नंबर 04436- मेरठ कैंट से रेवाड़ी

ट्रेन नंबर 04441- गाजियाबाद से नई दिल्ली

ट्रेन नंबर 04446- शकुरबस्ती से पलवल

ट्रेन नंबर 04445- पलवल से नई दिल्ली

ट्रेन नंबर 04465- दिल्ली से शामली

ट्रेन नंबर 04446- शामली से दिल्ली

ट्रेन नंबर 04433- दिल्ली से रेवाड़ी

ट्रेन नंबर 04434- रेवाड़ी से दिल्ली

ट्रेन नंबर 04432-  जखल से दिल्ली

ट्रेन नंबर 04431- दिल्ली से जखल

ट्रेन नंबर 04471- गाजियाबाद से पानीपत

ट्रेन नंबर 04459-  दिल्ली से सहारनपुर

ट्रेन नंबर 04460- सहारनपुर से दिल्ली

ट्रेन नंबर 04444- नई दिल्ली से गाजियाबाद

ट्रेन नंबर 04443- गाजियाबाद से नई दिल्ली

6 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेंने

ट्रेन नंबर 04524- नांगलडैम से अंबाला

ट्रेन नंबर 04532-  अंबाला से सहारनपुर

ट्रेन नंबर 04642- पठानकोट से जालंधर सीटी

ट्रेन नंबर 04628- फजिल्का से फिरोजपुर

ट्रेन नंबर 04631- भटिंडा से फजिल्का

ट्रेन नंबर 04643- फिरोजपुर से फजिल्का

ट्रेन नंबर 04658- फिरोजपुर से भटिंडा

ट्रेन नंबर 04460- पठानकोट से अमृतसर

ट्रेन नंबर 04469- रेवाड़ी से दिल्ली

ट्रेन नंबर 04442- नई दिल्ली से गाजियाबाद

ट्रेन नंबर 04440- नई दिल्ली से पलवल

ट्रेन नंबर 04472- पानीपत से गाजियाबाद

15 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबर 04335- मुरादाबाद से गाजियाबाद

ट्रेन नंबर 04336- गाजियाबाद से मुरादाबाद

ट्रेन नंबर 04334- नजिबाबाद से गजरौला

ट्रेन नंबर 04333- गजरौला से नजिबाबा

16 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबर 04327- सीतापुर सीटी से कानपुर

ट्रेन नंबर 04330- शाहजहां पुर से सीतापुर सीटी

17 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबर 04328- कानपुर से सीतापुर सीटी

ट्रेन नंबर 04329- सीतापुर सीटी से- शाहजहांपुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.