Move to Jagran APP

Indian Railways: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, विजिबिलिटी काफी कम; आज भी 21 ट्रेनें चल रही लेट

उत्तर रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आज कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कोहरे का असर सुपर फास्ट और प्रीमियम ट्रेनों पर भी दिखी है। इसकी वजह से ट्रेनें चार घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही हैं।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 08:14 AM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 08:32 AM (IST)
Indian Railways: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, विजिबिलिटी काफी कम; आज भी 21 ट्रेनें चल रही लेट
कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली अधिकांश ट्रेन लेट (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एजेंसी। उत्तर भारत में कोहरे का कहर कम होता नहीं दिख रहा है। इस वजह से देश के विभिन्न इलाकों से दिल्ली आने वाली कई ट्रेन घंटों देरी से चल रही हैं। उत्तर रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आज कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कोहरे का असर सुपर फास्ट और प्रीमियम ट्रेनों पर भी दिखी है। इसकी वजह से आज कुछ गाड़ियां तो चार घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही हैं। यह जानकारी सुबह छह बजे तक की है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यदि कोहरे की स्थिति बिगड़ी तो ट्रेन और लेट हो सकती है। वहीं राजधानी दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी कम हुई है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 353 है, जो बहुत खराब श्रेणी में है।

prime article banner

ओडिशा के पुरी से चल कर नई दिल्ली आने वाली 12801 पुरूषोत्तम एक्सप्रेस आज 4.20 घंटे की देरी से चल रही है। इसी तरह बिहार के गया से नई दिल्ली आने वाली 12397 महाबोधि एक्सप्रेस 04.18 घंटे की देरी से चल रही है। बिहार के दरभंगा से मुजफ्फरपुर होते हुए नई दिल्ली आने वाली 12565, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी 1.16 मिनट की देरी से चलने की सूचना है। उत्तर प्रदेश के कानपुर से नई दिल्ली आने वाली 12451 श्रमशक्ति एक्सप्रेस 01.30 घंटे की देरी से चल रही है। हावड़ा से धनबाद और गया होते हुए नई दिल्ली आने वाली पूर्वा एक्सप्रस भी सवा घंटे की देरी से चल रही है। बिहार के सहरसा से बरौनी, मुजफ्फरपुर और गोरखपुर होते हुए नई दिल्ली आने वाली 02563 क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस 01.46 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची है।

बिहार से आने वाली कई ट्रेंने लेट

बिहार की राजधानी पटना से नई दिल्ली आने वाली 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन आज 01.38 घंटे की देरी से चल रही है। प्रयागराज से नई दिल्ली आने वाली 12275, प्रयागराज हमसफर एक्सप्रेस भी पौने दो घंटे की देरी से चल रही है। वाराणसी से नई दिल्ली आने वाली 12559 शिवगंगा एक्सप्रेस के भी एक घंटे की देरी से चलने की सूचना है। रीवा से आनंद विहार टर्मिनल आने वाली 12427 रीवा एक्सप्रेस के सवा घंटे की देरी से चलने की सूचना है। बिहार के राजगीर से पटना, मुगलसराय, वाराणसी होते हुए नई दिल्ली आने वाली श्रमजीवि एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चलने की सूचना मिली है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से नई दिल्ली होते हुए हिसार जाने वाली 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस आज नई दिल्ली 01.44 मिनट की देरी से पहुंची है। आजमगढ़ से दिल्ली आने वाली 12225 कैफियत एक्सप्रेस आज रद्द कर दी गई है।

जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस पौने चार घंटे लेट

मध्य प्रदेश के जबलपुर से दामोह, ललितपुर, ग्वालियर और मथुरा होते हुए निजामुद्दीन आने वाली 22181, जबलपुर एक्सप्रेस आज 03.48 घंटे की देरी से चल रही है। डा. अंबेडकरनगर से नई दिल्ली होते हुए कटड़ा जाने वाली 12919, मालवा एक्सप्रेस आज 03.45 घंटे की देरी से चल रही है। उत्तर प्रदेश के मानिकपुर से निजामुद्दीन आने वाली 12447, यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आज साढ़े तीन घंटे की देरी से चल रही है। भोपाल से हजरत निजामुद्दीन आने वाली 12155 शाने भोपाल एक्सप्रेस भी करीब पौने दो घंटे की देरी से चल रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.