Move to Jagran APP

Indian Railways: रेलवे फिर से शुरू कर रहा है ये 48 ट्रेनें, देखिए इस लिस्ट में आपके रूट की ट्रेन है या नहीं!

भारतीय रेलवे धीरे-धीरे पुरानी ट्रेनों को फिर से चला रही है और ट्रेनों की संख्या बढ़ाते जा रही है ताकि लोगों को दिक्कत ना हो। पश्चिम रेलवे 27 जून 2021 से पश्चिमी रेलवे ने 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक बहाल करने का फैसला लिया है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Wed, 23 Jun 2021 03:19 PM (IST)Updated: Thu, 24 Jun 2021 09:20 AM (IST)
Indian Railways: रेलवे फिर से शुरू कर रहा है ये 48 ट्रेनें, देखिए इस लिस्ट में आपके रूट की ट्रेन है या नहीं!
रेलवे विभिन्न रूट्स पर ट्रेन सेवाएं शुरू कर रहा है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एजेंसी। कोरोना का असर कम होने के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) विभिन्न रूट्स पर ट्रेन सेवाएं शुरू कर रहा है। भारतीय रेलवे धीरे-धीरे पुरानी ट्रेनों को फिर से चला रही है और ट्रेनों की संख्या बढ़ाते जा रही है, ताकि लोगों को दिक्कत ना हो। पश्चिम रेलवे 27 जून, 2021 से पश्चिमी रेलवे ने 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक बहाल करने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के अंतर्गत संचालित की जाने वाली 07 जोड़ी यानी 14 स्पेशल ट्रेनों को एक बार फिर से चलाने का फैसला किया गया है। रेलवे  के विभिन्न जोनों द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों की टाइमिंग और ठहराव पहले की तरह रहेगा। आइए जानते हैं भारतीय रेलवे ने कौन-कौन सी ट्रेनें (full list of restoring trains) चलाई हैं।

prime article banner

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट

- ट्रेन संख्या 02009/02010 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल ट्रेन 28 जून से रविवार को छोड़कर प्रतिदिन चलाई जाएगी।

- ट्रेन नंबर 02933/02934 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 28 जून से प्रतिदिन चलाई जाएगी।

- ट्रेन संख्या 09013/09014 बांद्रा टर्मिनस-भुसवाल खानदेश स्पेशल ट्रेन 29 जून 2021 से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार चलाई जाएगी।

- ट्रेन संख्या 09043/09044 बांद्रा टर्मिनस-भगत कोठी स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई, 2021 से हर गुरुवार को और ट्रेन नंबर 09044 भगत की कोठी हर शुक्रवार को चलाई जाएगी।

- ट्रेन नंबर 09293/09294 बांद्रा टर्मिनस-महुवा स्पेशल ट्रेन 30 जून 2021 से वहीं 09294 1 जुलाई, 2021 से प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी।

- ट्रेन संख्या 02908/02907 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 जून से प्रत्येक बुधवार को ट्रेन संख्या 02907 मडगांव-हापा स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई, 2021 से हर शुक्रवार को चलाई जाएगी।

- ट्रेन संख्या 02944/02943 इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन 28 जून 2021 से बुधवार को छोड़कर हर दिन सेवाएं देगी। वहीं, गाड़ी संख्या 02943 गुरुवार को छोड़कर हर दिन सर्विस देगी।

- ट्रेन संख्या 09241/09242 इंदौर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई, 2021 से प्रत्येक सोमवार को और 09242 उधमपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई, 2021 से हर बुधवार को चलेगी।

- ट्रेन संख्या 09260/09259 भावनगर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 29 जून, 201 से हर मंगलवार को और ट्रेन नंबर 09259 1 जुलाई से हर गुरुवार को चलाई जाएगी।

- ट्रेन संख्या 09262/09261 पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई 2021 से हर गुरुवार को और ट्रेन संख्या 09261 4 जुलाई से हर रविवार को चलाई जाएगी।

- ट्रेन संख्या 09263/09264 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 29 जून से हर मंगवार और शनिवार को और ट्रेन संख्या 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से हर सोमवार और गुरुवार को चलाई जाएगी।

- ट्रेन संख्या 09301/09302 डॉ अंबेडकर नगर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन हर रविवार और ट्रेन नंबर 09302 29 जून से हर मंगलवार को चलेगी।

- ट्रेन संख्या 09307/09308 इंदौर-चंड़ीगढ़ स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई, 2021 से हर गुरुवार और ट्रेन संख्या 09308 2 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी।

- ट्रेन संख्या 09325/09326 इंदौर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन29 जून से हर मंगलवार और शुक्रवार को और ट्रेन नंबर 09326 1 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलाई जाएगी।

- ट्रेन संख्या 09332/09331 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 29 जून, 2021 से हर मंगलवार को और ट्रेन नंबर 09331 स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई, 2021 से हर शुक्रवार को चलाई जाएगी।

- ट्रेन संख्या 09337/09338 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 27 जून, 2021 से हर रविवार को और ट्रेन संख्या 09338 28 जून को प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी।

फिर से चलने जा रही ये स्पेशल ट्रेन

- ट्रेन संख्या 05215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा।

- ट्रेन संख्या 05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी।

- ट्रेन संख्या 03243 पटना-भभुआ रोड (वाया गया) स्पेशल 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी।

- ट्रेन संख्या 03244 भभुआ रोड-पटना (वाया गया) स्पेशल का परिचालन 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी

- ट्रेन संख्या 03249 पटना-भभुआ रोड (वाया आरा) स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी।

- ट्रेन संख्या 03250 भभुआ रोड-पटना (वाया आरा) स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी।

- ट्रेन संख्या 03234 दानापुर-राजगीर स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा।

- ट्रेन नंबर 03233 राजगीर-दानापुर स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा। - ट्रेन संख्या 03303 धनबाद-रांची स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा।

- ट्रेन संख्या 03304 रांची-धनबाद स्पेशल का परिचालन 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा।

- ट्रेन संख्या 03388 धनबाद-हावड़ा स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा। - ट्रेन नंबर 03387 हावड़ा-धनबाद स्पेशल का परिचालन 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा।

- ट्रेन संख्या 03320 रांची-देवघर स्पेशल का परिचालन 24 जून से 30 जून तक प्रतिदिन किया जाएगा

- ट्रेन संख्या 03319 देवघर-रांची स्पेशल का परिचालन 25 जून से 01 जुलाई तक प्रतिदिन किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.