Move to Jagran APP

रद्दी का कमाल, भारतीय रेलवे को हुई करोड़ों की कमाई

रेल ट्रैक पुराने वैगन और कोच को बेचने से भारतीय रेलवे को करोड़ों रुपये का लाभ हुआ है। पिछले दस सालों में रेलवे ने रद्दी माल बेचकर 35073 करोड़ रुपये कमाए।

By Monika MinalEdited By: Published: Thu, 10 Oct 2019 10:50 AM (IST)Updated: Thu, 10 Oct 2019 11:36 AM (IST)
रद्दी का कमाल, भारतीय रेलवे को हुई करोड़ों की कमाई
रद्दी का कमाल, भारतीय रेलवे को हुई करोड़ों की कमाई

भोपाल, आइएएनएस। रद्दी बेचने से करोड़ो रुपये की कमाई की बात हजम नहीं होती है। लेकिन भारतीय रेलवे  को दस सालों में मात्र रद्दी बेचने से 35,073 करोड़ रुपये की कमाई हुई। रेलवे की यह कमाई तीन उत्‍तरपूर्वी राज्‍यों के कुल वार्षिक बजट से अधिक है।

loksabha election banner

रेलवे की रद्दी में शामिल हैं पुराने रेल ट्रैक और वैगन 

बेचे गए रद्दी में कोच समेत रेल ट्रैक और पुराने वैगन शामिल थे। वरिष्‍ठ पत्रकार जितेंद्र सुराना और सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चलता है कि वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए सिक्किम को 7,000 करोड़ रुपये का बजट, मिजोरम को 9,000 करोड़ रुपये और मणिपुर को 1,300 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।  

कुल दस सालों की रद्दी से करोड़ों की कमाई 

मध्‍यप्रदेश में मालवा-निमर क्षेत्र की सुराना ने रेलवे के इन आंकड़ों का खुलासा किया। भारतीय रेलवे ने बताया क‍ि इसने 2011-12 में रद्दी माल बेचकर 4,409 करोड़ रुपये का अधिकतम लाभ कमाया। लेकिन वर्ष 2016-17 में यह कमाई 2,718 करोड़ रुपये ही थी।  इन रद्दियों में सबसे अधिक रेल ट्रैक बेचे गए। बता दें कि कुल दस सालों में केवल रेल ट्रैक को बेचने से 11,938 रुपये की कमाई हुई।  

पुराने रेल कोच से प्‍लेटफार्म का किया गया निर्माण 

इससे पहले वेस्‍टर्न रेलवे ने अपने यार्ड व स्टोर में जमा रद्दी को बेचकर 517.41 करोड़ रुपये कमाए और रिकार्ड कायम किया।  इससे पहले यह रिकार्ड उत्‍तरी रेलवे के नाम दर्ज था  जिसने वर्ष 2011-12 में 403 रुपये कमाए थे। उल्‍लेखनीय है कि कोलकाता में पुराने स्‍लीपर कोच का इस्‍तेमाल प्‍लेटफार्म के बनाने में किया गया। कंक्रीट की तुलना में स्‍लीपर कोच से प्‍लेटफार्म निर्माण में  लागत भी कम आई। 

यह भी पढ़ें: Karachi to Los Angeles Pakistan Train : रेल मंत्री शेख राशिद को सुना क्या, फिर हुए ट्रोल

यह भी पढ़ें: Indian railway : दीपावली में ट्रेनों में भीड़भाड़ की नहीं लें टेंशन, ये स्पेशल ट्रेन है ना Jamshedpur News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.