Move to Jagran APP

सिकंदराबाद: अगले माह से आर्मी रिक्रूटमेंट रैली, 30 जनवरी 2022 है अंतिम तारीख

रैली की शुरुआत 29 नवंबर 2021 से की जाएगी जो 30 जनवरी 2022 तक चलेगी। इसके लिए तकनीकी जवानों (soldier tech AE) सामान्य ड्यूटी के लिए सैनिक (soldier general duty) ट्रेड्स के लिए सैनिक के अलावा खेल के लिए (open category) भी कैटेगरी निर्धारित किए गए हैं। categories Army

By Monika MinalEdited By: Published: Wed, 13 Oct 2021 12:56 AM (IST)Updated: Wed, 13 Oct 2021 06:00 AM (IST)
सिकंदराबाद: अगले माह से आर्मी रिक्रूटमेंट रैली, 30 जनवरी 2022 है अंतिम तारीख
सिकंदराबाद: अगले माह से आर्मी रिक्रूटमेंट रैली, जनवरी 2022 में होगी खत्म

 सिकंदराबाद, एएनआइ। अगले माह के अंत में यूनिट हेडक्वार्टर कोटा के तहत भारतीय आर्मी रिक्रूटमेंट रैली की शुरुआत की जाएगी। आर्मी की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, इस रैली की शुरुआत 29 नवंबर 2021 से  की जाएगी जो 30 जनवरी 2022 तक चलेगी। इसके लिए तकनीकी जवानों (soldier tech, AE),  सामान्य ड्यूटी के लिए  सैनिक (soldier general duty), ट्रेड्स के लिए सैनिक के अलावा खेल के लिए  (open category) भी कैटेगरी निर्धारित किए गए हैं।

loksabha election banner

इस रिक्रूटमेंट रैली के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इसमें सैनिक टेक (एटी), सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक ट्रेड्समैन, उत्कृष्ट खिलाड़ी (ओपन) श्रेणी में भर्ती होने वाली हैं। सेना भर्ती रैली की शैक्षिक योग्यताओं के तहत सैनिक ट्रेडमैन (10 वीं) के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं (33%) अंकों के साथ पास होना जरूरी है और सैनिक ट्रेडसमैन (8 वीं कक्षा) के लिए 8 वीं पास होना जरूरी है।

साथ ही सैनिक जीडी के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक/ एसएससी में प्रत्येक विषय में 33% और 45% अंक अनिवार्य है। वहीं सैनिक टेक (एटी) के लिए विज्ञान में 12 वीं पास (पीसीएम और अंग्रेजी) के साथ कुल अंक 50 प्रतिशत और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक की आवश्यकता है। सिपाही क्लर्क / एसकेटी के लिए12 वीं पास होनेे के साथ 60 फीसद अंकों के साथ कुल विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।

उत्कृष्ट खिलाड़ी में ऐसे प्रतिभागी जिन्होंने हैंडबाल, हाकी, तैराकी, कुश्ती, एथलेटिक्स, बाक्सिंग, फुटबाल, वालीबाल, बास्केटबाल और कबड्डी में अपने राज्य अथवा देश का सीनियर या जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व है वह अपने प्रमाणपत्रों के साथ शामिल हो सकेंगे। प्रमाणपत्र जांच की तारीख का प्रमाणपत्र दो वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।

सैनिक जीडी कैटेगरी के लिए आयु 17 से 21 वर्ष निर्धारित की गई है और सैनिक टेक (एटी), सैनिक क्लर्क/ एसकेटी और सोल टीडीएन श्रेणियों के लिए योग्यता आयु वर्ग 17 ½ से 23 साल तक है। रिक्रूटमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.