Move to Jagran APP

VIDEO: भारत को एक और सफलता, डीआरडीओ ने किया एंटी टैंक मिसाइल का परीक्षण; जानें- खासियत

इस प्रणाली को भारतीय सेना की तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल की आवश्यकता के लिए विकसित किया जा रहा है।

By Manish PandeyEdited By: Published: Wed, 11 Sep 2019 09:14 PM (IST)Updated: Thu, 12 Sep 2019 12:02 AM (IST)
VIDEO: भारत को एक और सफलता, डीआरडीओ ने किया एंटी टैंक मिसाइल का परीक्षण; जानें- खासियत
VIDEO: भारत को एक और सफलता, डीआरडीओ ने किया एंटी टैंक मिसाइल का परीक्षण; जानें- खासियत

नई दिल्ली, एएनआइ। आंध्र प्रदेश के कुर्नूल के फायरिंग रेंज में मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाल (एमपी-एटीजीएम) का सफलता पूर्वक परीक्षण किया गया। 100 फीसद स्वदेशी एटीजीएम का तीसरी बार सफल परीक्षण किया गया है। यह मिसाइल सेना की इन्फैंट्री बटालियन के लिए विकसित की जा रही है। युद्ध के दौरान सेना इसका इस्तेमाल दुश्मन की टैंकों एवं अन्य बख्तरबंद वाहनों को तबाह करने के लिए करेगी।

prime article banner

मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ चेयरमैन जी सतीश रेड्डी ने कहा कि यह मिसाइल परियोजना के लिए सबसे बड़ी सफलता है। एंटी टैंक गाइडेड मिसाल के मामले में भारत आत्मनिर्भर हो गया है।रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता भारत भूषण बाबू ने कहा, 'रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी विकसित कम भार वाले एमपीएटीजीएम का बुधवार को सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

#WATCH Successful test firing of the Man Portable Anti Tank Guided Missile system by DRDO from a firing range in Kurnool, Andhra Pradesh, today. pic.twitter.com/h8TLrbpv6n

— ANI (@ANI) September 11, 2019

मिसाइल को मैन-पोर्टेबल ट्राइपाड लांचर से दागा गया। मिसाइल ने लक्ष्य को तबाह किया।'वायुसेना को पूर्व चेतावनी प्रणाली नेत्र सौंपा डीआरडीओ ने वायुसेना को दूसरा हवाई खतरे की चेतावनी देने वाला विमान नेत्र सौंपा है। वायुसेना को इस तरह का दूसरा विमान सौंपा गया है। स्वदेश निर्मित विमान पश्चिमी कमान के प्रमुख एयर मार्शल रघुनाथ नांबियार को पंजाब के बठिंडा वायुसैनिक अड्डे में बुधवार को सौंपा गया। इसी वर्ष फरवरी में बालाकोट हमले के समय नेत्र ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।

डीआरडीओ द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित मिसाइल कई उन्नत सुविधाओं से लैस है। इसमे अल्ट्रा-आधुनिक इमेजिंग इन्फ्रारेड रडार शामिल है। मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल है, जो एक उच्च विस्फोटक के साथ भरी हुई है। इस मिसाइल की अधिकतम मारक क्षमता लगभग 2.5 किलोमीटर है। संभावना जताइ जा रही है कि इन मिसाइलों का 2021 से बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.