Move to Jagran APP

भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमित मामलों से ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक, गई 264 लोगों की जान

भारत में पिछले 24 घंटों में नए मामलों की अपेक्षा ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटों के भीतर देश में 7081 नए संक्रमित मामले दर्ज किए हैं। वहीं 7 469 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

By Pooja SinghEdited By: Published: Sun, 19 Dec 2021 10:07 AM (IST)Updated: Sun, 19 Dec 2021 10:07 AM (IST)
भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमित मामलों से ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक, गई 264 लोगों की जान
भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमित मामलों से ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक, गई 264 लोगों की जान

नई दिल्ली, एएनआइ। भारत में पिछले 24 घंटों में नए मामलों की अपेक्षा ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटों के भीतर देश में 7,081 नए संक्रमित मामले दर्ज किए हैं। वहीं 7, 469 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ ही इस दौरान 264 मरीजों की कोरोना से जान गई है। अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 83,913 पहुंच गई है, जोकि मार्च 2020 से कम है। वहीं अबतक कुल 3,41,78,940 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अगर मौत के आंकडों की बात करें तो अब तक 4,77,422 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।

prime article banner

वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। लगातार वैक्सीन को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के खतरे को देखते हुए वैक्सीनेशन पर ज्यादा से ज्यादा जो दिया है। अब तक देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,37,46,13,252 पहुंच गया है। हालांकि, केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकाबोर में टीकाकरण बेहद चुनौतीपूर्ण था। क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश 836 द्वीपों में फैला हुआ है। यह उबड़-खाबड़ समुद्र, बेहद घने जंगल, पहाड़ियों और खराब मौसम से अलग होकर उत्तर से दक्षिण तक 800 किमी में फैला। इसके बाद 16 जनवरी 2021 को यहां पर कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया था।

वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोरोना टेस्टिंग भी तेजी हो रही है। स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, 18 दिसंबर तक कुल 66,41,09,365 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 12,11,977 नमूनों का परीक्षण 18 दिसंबर को किया गया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.