Move to Jagran APP

Covid 19 in India: कोरोना वायरस के करीब साढ़े तीन लाख मामले, 27 सौ से अधिक लोगों की मौत

ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3 लाख 49 हजार 691 मामले दर्ज किए हैं वहीं 2767 लोगों की जान गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक अबतक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16960172 पहुंच गया है।

By Pooja SinghEdited By: Published: Sun, 25 Apr 2021 10:19 AM (IST)Updated: Sun, 25 Apr 2021 10:39 AM (IST)
Covid 19 in India: कोरोना वायरस के करीब साढ़े तीन लाख मामले, 27 सौ से अधिक लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में 3 लाख 49 हजार से ज्यादा मामले दर्ज, 2,767 लोगों की गई जान

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार तीन लाख से ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 49 हजार 691 मामले दर्ज किए हैं वहीं 2,767 लोगों की जान गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, अबतक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,69,60,172 पहुंच गया है, जिसमें से एक्टिव मामलों की संख्या 26,82,751 है। मौत का आंकड़ा 1,92,311 पहुंच गया है। इसके साथ ही  2,17,113 ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,40,85,110 पहुंच गई है।

prime article banner

अबतक देश में 14,09,16,417 लोगों को लगा टीका

बता दें कि बीते दिन यानी शनिवार को देश में 3,46,786 नए मामले दर्ज किए गए थे। यह लगातार चौथा दिन था, जब तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे। जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे है उसी रफ्तार से टीकाकरण अभियान भी तेज से चल रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अबतक देश में 14,09,16,417 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। 

12 राज्‍यों ने बढ़ाई चिंता 

मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के की मानें तो महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

23 अप्रैल तक इतने नमूनों की हुई जांच

बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार नमूनों की जांच भी जा रही है। आइसीएमआर के मुताबिक, 23 अप्रैल तक 27,61,99,222 नमूनों की कोरोना जांच की गई जिनमें से 17,53,569 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई।

दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत

बात अगर राजधानी दिल्‍ली की करें तो यहां पर भी कोरोना संकट के चलते हालात बेहद खराब हैं। दिल्‍ली के कई अस्‍पतालों को ऑक्‍सीजन की किल्‍लत का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की मौतें भी हो रही हैं। दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्‍सीजन की कमी के चलते 20 मरीजों की मौत होने की खबर है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK