Move to Jagran APP

Corona Case Updates: देश भर में बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटों में आए 2 लाख 68 हजार 833 नए मामले, 16.66% हुआ पाजिटिविटी रेट

देश में कोरोना और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस वक्‍त देश में दैनिक संक्रमण की दर 16 फीसद से भी अधिक हो गई है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 268833 नए मामले सामने आए हैं।

By Kamal VermaEdited By: Published: Sat, 15 Jan 2022 09:58 AM (IST)Updated: Sat, 15 Jan 2022 10:42 AM (IST)
Corona Case Updates: देश भर में बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटों में आए 2 लाख 68 हजार 833 नए मामले, 16.66% हुआ पाजिटिविटी रेट
देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में अघोषित रूप से आई कोरोना महामारी की तीसरी लहर में बड़ी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 268833 मामले सामने आए हैं। ये संख्‍या पिछले दिन के मुकाबले करीब 4631 अधिक है। इसके अलावा बीते 24 घंटों के दौरान 122684 मरीज ठीक भी हुए हैं। मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्‍या 1417820 है और रोजाना की संक्रमण दर का दायरा बढ़कर 16.66 फीसद हो गया है। देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्‍या भी बढ़कर 6041 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना रोधी टीके की 1,56,02,51,117 खुराक दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में वैक्‍सीन की 58,02,976 खुराक दी गई हैं। 

loksabha election banner

इस वर्ष की शुरुआत में जहां हर रोज संक्रमण दर महज दो फीसद थी वहीं अब ये 15 फीसद के करीब पहुंच गई है। राजधानी दिल्‍ली समेत देश के दूसरे राज्‍य भी इससे अछूते नहीं रह गए हैं। विशेषज्ञ लगातार भारत में पिछले वर्ष की तरह हालातों के पैदा होने की आशंका जता चुके हैं। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने भी इसी तरह की चिंता जताई है कि हालात पिछले वर्ष की ही तरह खराब हो सकते हैं। दिल्‍ली में फिलहाल संक्रमण की दर 30 फीसद के करीब है।  प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी दो अंकों में पहुंच गई है। प्रतिदिन सामने आ रहे नए मामलों की संख्या तो पिछले कुछ दिनों से तेज रफ्तार से बढ़ ही रही है जिसके परिणामस्वरूप सक्रिय मामले भी अपने 220 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

जानें इस माह कब कितने आए मामले :-

1 जनवरी 2022: 27553

2 जनवरी 2022: 33750

3 जनवरी 2022: 37379

4 जनवरी 2022: 58097

6 जनवरी 2022: ---------

7 जनवरी 2022: 117100

8 जनवरी 2022: 141986

9 जनवरी 2022: 159632

10 जनवरी 2022: 179723

11 जनवरी 2022: 168063

12 जनवरी 2022: 193007

13 जनवरी 2022: 247417

14 जनवरी 2022: 264202


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.