Move to Jagran APP

31 मई तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रहेगी पाबंदी, कोरोना के कारण बढ़ी अवधि

एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमण के मामलों से अफरातफरी का माहौल है। ऐसे में एहतियात के तौर पर डीजीसीए ने विदेशी उड़ानों पर पाबंदी की अवधि को बढ़ाकर 31 मई कर दिया है। इसका मतलब है कि अब 31 मई तक लोग विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगे।

By Monika MinalEdited By: Published: Fri, 30 Apr 2021 01:40 PM (IST)Updated: Fri, 30 Apr 2021 01:40 PM (IST)
31 मई तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रहेगी पाबंदी, कोरोना के कारण बढ़ी अवधि

 नई दिल्ली, एएनआइ। भारत (India) ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानों पर लगी रोक की अवधि और बढ़ा दी। अब इन उड़ानों के सफर पर 31 मई 2021 तक रोक लगा दी गई है। वहीं एयर ट्रैवल बबल व्यवस्था के तहत अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर उड़ानों का संचालन जारी रहेगा। 

loksabha election banner

एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमण के मामलों से अफरातफरी का माहौल है। ऐसे में एहतियात के तौर पर डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने विदेशी उड़ानों पर पाबंदी की अवधि को बढ़ाकर 31 मई कर दिया है। इसका मतलब है कि अब 31 मई तक लोग विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगे। 

DGCA द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है, 'दिनांक 26-06-2020 में जारी परिपत्र में आंशिक संशोधन किया गया है। सक्षम प्राधिकारी ने निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं पर जारी परिपत्र की वैधता को 31 मई, 2021 की रात तक बढ़ा दिया है।' परिपत्र में कहा गया कि यह प्रतिबंध अंर्तराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और उड़ानों पर लागू नहीं होगा, जो विशेष रूप से DGCA द्वारा अनुमोदित हैं।

इसके पहले यह रोक 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2021 तक के लिए की गई थी जो एक महीने और बढ़ा दिया गया है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन के समय 26 जून 2020 को भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगा दिया था। वहीं घरेलू उड़ान सेवाएं 25 मई, 2020 से फिर से शुरू हो गई थीं। इसके बाद समय समय पर DGCA की ओर से गाइडलाइन जारी किए जाते रहे हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 संक्रमण के 3,86,452 नए मामले सामने आए और 3,498 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,87,62,976 हसे गई और कुल मौतों का आंकडा 2,08,330 हो गया है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,70,228 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,53,84,418 है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.