Move to Jagran APP

तेलंगाना में कोविड-19 से लड़ने में Hardware Incubator और लैब ने इनोवेटर्स का लिया सहयोग

तेलंगाना सरकार के हार्डवेयर इनक्यूबेटर और प्रोटोटाइप लैब TWorks ने COVID-19 संकट का मुकाबला करने के लिए इनोवेटर्स के साथ सहयोग करना शुरू कर दिया है।

By Pooja SinghEdited By: Published: Mon, 13 Apr 2020 11:13 AM (IST)Updated: Mon, 13 Apr 2020 11:30 AM (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 से लड़ने में Hardware Incubator और लैब ने इनोवेटर्स का लिया सहयोग
तेलंगाना में कोविड-19 से लड़ने में Hardware Incubator और लैब ने इनोवेटर्स का लिया सहयोग

हैदराबाद, एएनआइ। तेलंगाना सरकार के हार्डवेयर इनक्यूबेटर (hardware incubator) और प्रोटोटाइप लैब टी वर्क्स (prototyping lab TWorks) ने COVID-19 संकट का मुकाबला करने के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की मांग में वृद्धि को पूरा करने के लिए देशभर के इनोवेटर्स के साथ सहयोग करना शुरू कर दिया है।

loksabha election banner

TWorks की सीईओ सुजई करमपुरी ने बताया कि हैदराबाद की दो कंपनियों ने अब पाइपलाइन में एक और 100 के साथ विभिन्न अस्पतालों में 40 से अधिक बक्से का निर्माण और आपूर्ति की है। सुजाई ने आगे कहा कि COVID-19 की लड़ाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले PPE और अन्य उत्पादों की मांग को पूरा करने में मदद करने के लिए, TWorks कई मोर्चों पर कई परियोजनाओं  पर काम कर रही है।साथ ही कहा कि हम कई और व्यक्तियों और संगठनों के साथ काम करने की दिशा में खुले हैं। मिलकर हम इस बीमारी का मुकाबला करेंगे। 

बता दें कि इस वक्त देश बेहद ही नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है। इस वक्त देश में 300 से ज्यादा लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है वहीं 9 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। प्रत्येक दिन यह आंकड़ा बढञता जा रहा है।

देश ही नहीं दुनिया के 200 से ज्यादा देश इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इस वायरस से दुनियाभर में 1 लाख के करीब लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं। इस वायरस की चपेट में दुनिया का सबसे ज्यादा ताकतवर देश अमेरिका भी आ चुका है। स्पेन और इटली भी इस वयारस से सबसे अधिक प्रभवित है। सभी देश इस वायरस से निपटने के लिए अपने स्तर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस वायरस का अभी तक कोई कारगर इलाज नहीं मिल पाया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.