Move to Jagran APP

नगा अलगाववादियों से ऐतिहासिक शांति समझौता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर के अलगाववाद के खिलाफ महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नगा संगठन एनएससीएन (आइएम) को मुख्यधारा में ला दिया है। सोमवार को उनकी मौजूदगी में इसके महासचिव टी. मुइवा ने ऐतिहासिक शांति समझौते पर दस्तखत किए। प्रधानमंत्री ने कहा है कि नगा अलगाववाद की छह दशक पुरानी

By Sachin kEdited By: Published: Tue, 04 Aug 2015 12:16 AM (IST)Updated: Tue, 04 Aug 2015 12:41 AM (IST)
नगा अलगाववादियों से ऐतिहासिक शांति समझौता

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर के अलगाववाद के खिलाफ महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नगा संगठन एनएससीएन (आइएम) को मुख्यधारा में ला दिया है। सोमवार को उनकी मौजूदगी में इसके महासचिव टी. मुइवा ने ऐतिहासिक शांति समझौते पर दस्तखत किए। प्रधानमंत्री ने कहा है कि नगा अलगाववाद की छह दशक पुरानी समस्या के बाद अब दूसरे अतिवादी संगठन भी रास्ते पर आएंगे।

loksabha election banner

आंतरिक और बाह्य मोर्चे पर कामयाबी
सोमवार की शाम प्रधानमंत्री आवास पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की मौजूदगी में हुए इस समझौते के साथ ही मोदी सरकार ने आंतरिक और बाह्यï सुरक्षा दोनों ही मोर्चों पर एक बड़ी कामयाबी जोड़ दी। इससे देश की सबसे पुरानी अलगाववादी समस्या तो खत्म होगी ही, सीमावर्ती इलाके पर भारत की पकड़ भी मजबूत होगी। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा भी कि जिस तरह इस बड़े मामले में कामयाबी मिली है, उसे देखते हुए देश में जो अन्य छोटे-छोटे समूह हिंसा का रास्ता अपनाए हुए हैं, उन्हें भी सही रास्ते पर आने की प्रेरणा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि नगा समस्या को खत्म होने में इतना समय इसलिए लगा, क्योंकि हम एक दूसरे की विशिष्टताओं को समझने के लिए तैयार नहीं थे। ब्रिटिश राज ने फूट डालो और शासन करो की नीति के तहत नगा लोगों में बाकी देश के बारे में भ्रांतियां फैलाईं और बाकी हिस्सों में नगा लोगों के बारे में भ्रम फैलाया। समझौते के ब्योरे और इसे अमल में लाने की प्रक्रिया सरकार बाद में सार्वजनिक करेगी। संगठन के अध्यक्ष इसाक सू अपनी अस्वस्थता की वजह से इस मौके पर नहीं पहुंच सके। सरकार की ओर से नगा वार्ताकार आरएन रवि ने समझौते पर दस्तखत किए।

नगा भावना को सम्मान
इस समझौते के जरिए भारत ने नगा लोगों की भावना और इच्छा को सम्मान देने के साथ ही नगालैंड के विशिष्ट इतिहास, संस्कृति और स्थिति को मान्यता दी है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर ना सिर्फ मुइवा को मंच पर ठीक बगल की जगह दी, बल्कि हॉल में मौजूद एनएससीएन (आइएम) के शीर्ष नेतृत्व के अन्य नेताओं के पास जा कर उनसे हाथ भी मिलाया।

1980 के दशक में हुआ गठन
1980 के दशक में नगा नेशनल काउंसिल के साथ भारत सरकार के समझौते के खिलाफ इसाक सू और तुंगलांग मुइवा के नेतृत्व में एनएससीएन का गठन हुआ था। बाद में इससे अलग हो कर खापलांग ने अपना अलग गुट तैयार कर लिया। वह शांति समझौते के खिलाफ रहा है।

किसने, क्या-कहाः

हमारे अपने नगालैंड को अब हम नई ऊंचाइयों पर ले कर जाएंगे।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
--
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम एक दूसरे को बेहतर समझ पाए हैं और दोनों पक्ष करीब आए हैं।
-टी. मुइवा, महासचिव, एनएससीएन (आइएम)

पढ़ेंः नगा समझौते पर पूर्व जनरलों को संदेह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.