Move to Jagran APP

पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान: सरकार ने 116 वरिष्ठ नौकरशाहों को नोडल अधिकारी किया नियुक्त

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण कल्याण रोज़गार अभियान के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए 116 वरिष्ठ नौकरशाहों को केंद्रीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है

By Ayushi TyagiEdited By: Published: Wed, 24 Jun 2020 03:56 PM (IST)Updated: Wed, 24 Jun 2020 03:56 PM (IST)
पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान: सरकार ने 116 वरिष्ठ नौकरशाहों को नोडल अधिकारी किया नियुक्त
पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान: सरकार ने 116 वरिष्ठ नौकरशाहों को नोडल अधिकारी किया नियुक्त

नई दिल्ली, पीटीआइ। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण कल्याण रोज़गार अभियान के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए 116 वरिष्ठ नौकरशाहों को केंद्रीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो प्रवासी श्रमिकों के लिए सरकार के महत्वाकांक्षी रोजगार-सह-ग्रामीण सार्वजनिक कार्य अभियान से प्रभावित हैं।

loksabha election banner

 संयुक्त सचिव के स्तर के ये नौकरशाह विभिन्न सेवाओं से खींचे जाते हैं, जिनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय वन सेवा (IFoS) शामिल हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि नोडल अधिकारी राज्य सरकार के अधिकारियों और जिलाधिकारियों/ कलेक्टरों/ उपायुक्तों के साथ मिलकर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अलग से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार काम करेंगे।

यह ध्यान दिया जा सकता है कि नोडल अधिकारियों को वीसी, डिजिटल मैप्स आदि के माध्यम से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा, जिसके विवरण की पुष्टि ग्रामीण विकास विभाग से की जा सकती है। 

मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी विवेक अग्रवाल और हरि रंजन राव को राज्य के भिंड और अलीराजपुर जिलों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अग्रवाल और राव कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव और दूरसंचार विभाग में क्रमशः तैनात हैं।

IAS अधिकारी पार्थ सारथी सेनशर्मा को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के लिए केंद्रीय नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में रसायन और उर्वरक मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं। वरिष्ठ नौकरशाह अभिषेक सिंह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के नोडल अधिकारी होंगे। सिंह MyGov इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं, जो सरकार के नागरिक केंद्रित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं। 

सुबोध कुमार सिंह को यूपी के अयोध्या जिले के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। सिंह, छत्तीसगढ़ कैडर के 1997 बैच के आईएएस अधिकारी, वर्तमान में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विनाशकारी COVID-19 से प्रभावित होने वाले बड़ी संख्या में रिटर्निंग प्रवासी श्रमिकों की गवाही देने वाले क्षेत्रों / गांवों में सशक्तिकरण और आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए अभियान चलाया था।

125 दिनों के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोज़गार अभियान (जीकेआरए) में 116 जिलों में 25 श्रेणी के कार्य / गतिविधियों के कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिनमें से प्रत्येक में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा के छह राज्यों में प्रवासी प्रवासी श्रमिकों की एक बड़ी एकाग्रता होगी।।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.