Move to Jagran APP

Cancels Trains List: कोरोना प्रसार के चलते रेल यात्रियों की संख्‍या घटी, एससीआर ने 40 से ज्‍यादा ट्रेनें रद की, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

रेलवे ने कम यात्रियों के च‍लते 40 से ज्‍यादा ट्रेनें रद कर दी है। रेलवे ने कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों के चलते ट्रेनों में यात्रियों की कम संख्‍या को देखते हुए यह कदम उठाया है। कोरोना के प्रसार के चलते कई राज्‍यों ने लॉकडाउन या प्रतिबंध लगा रखा है।

By Ramesh MishraEdited By: Published: Tue, 27 Apr 2021 05:07 PM (IST)Updated: Tue, 27 Apr 2021 06:22 PM (IST)
Cancels Trains List: कोरोना प्रसार के चलते रेल यात्रियों की संख्‍या घटी, एससीआर ने 40 से ज्‍यादा ट्रेनें रद की, यहां देखें पूरी लिस्‍ट
कोरोना के चलते रेल यात्रियों की संख्‍या घटी, 40 से ज्‍यादा ट्रेनें रद। फाइल फोटो।

नई दिल्‍ली, एजेंसी। रेलवे ने कम यात्रियों के च‍लते 40 से ज्‍यादा ट्रेनें रद कर दी है। दक्षिण मध्‍य रेलवे (एससीआर) और सेंट्रल रेलवे ने कहा है कि 28 अप्रैल से 1 जून के बीच चलने वाली 20 ट्रेनों को रद कर दिया गया है। रेलवे ने कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों के चलते ट्रेनों में यात्रियों की कम संख्‍या को देखते हुए यह कदम उठाया है। कोरोना के प्रसार के चलते कई राज्‍यों ने लॉकडाउन या प्रतिबंध लगा रखा है। एससीआर की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कम यात्रियों के कारण 40 रेल सेवाएं अग्रिम आदेशों तक रद कर दी गई हैं। विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों के रद करने से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्‍ट्र में कुछ सेवाएं प्रभावित होंगी। उधर, भारतीय रेलवे बिहार, उत्‍तर प्रदेश, झारखंड के लिए 330 स्‍पेशल ट्रेन चलाएगा।

loksabha election banner

कोरोना प्रसार के चलते कम होते रेल यात्री

उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया कि रेलवे द्वारा कोरोना वायरस की मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्रियों के कारण 40 रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद किया जा रहा है। रेलवे ने कहा कि जिन ट्रेनों को रद किया गया है उनमें जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर मंगलवार से न तो दिल्‍ली जाएगी और न ही आएगी। अधिकारी के मुताबिक इसके अलावा बठिण्डा -लालगढ स्पेशल, लालगढ-अबोहर स्पेशल, अबोहर-जोधपुर स्पेशल, जैसलमेर-लालगढ स्पेशल, भिवानी-मथुरा स्पेशल व श्रीगंगानगर-रेवाडी स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। ये सभी ट्रेन अगले आदेश तक रद रहेंगी। 

दक्षिण मध्‍य रेलवे द्वारा रद की गई ट्रेनें

नरसापुर से निदादावोलू (07241),   निदादावोलु से नरसापुर (07242),  सिकंदराबाद से बीदर (07010),  बीदर से हैदराबाद (07009),   सिकंदराबाद से कुरनूल सिटी (07027),  कुरनूल सिटी से सिकंदराबाद (07028), मैसूर से रेनिगुन्टा (01065),  रेनिगुन्टा से मैसूर (01066), सिकंदराबाद से मुंबई एलटीटी (02235), मुंबई एलटीटी से सिकंदराबाद (02236)। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम से सिकंदराबाद के लिए ट्रेन नंबर 07229 के प्रस्थान समय को भी रद कर दिया गया है। ट्रेन 28 अप्रैल से 12 मई तक तिरुवनंतपुरम से सुबह 7 बजे के बजाय सुबह 9.30 बजे रवाना होगी।

रद की गई ट्रेनें 

02109/02110 मुंबई-मनमाड-मुंबई स्पेशल 27.4.2021 से 10.5.2021 तक

2015/02016 मुंबई-पुणे-मुंबई स्पेशल 27.4.2021 से 10.5.2021 तक

02113 पुणे-नागपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 28.4.2021 से 10.5.2021 तक

02114 नागपुर-पुणे त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 27.4.2021 से 9.5.2021 तक

02189 मुंबई-नागपुर स्पेशल 28.4.2021 से 11.5.2021 तक

02190 नागपुर-मुंबई स्पेशल 27.4.2021 से 10.5.2021 तक

02207 मुंबई-लातूर (4 डेज वीक स्पेशल) 27.4.2021 से 10.5.2021 तक

02208 लातूर-मुंबई (4 डेज वीक स्पेशल) 28.4.2021 से 11.5.2021 तक

02115 मुंबई-सोलापुर स्पेशल 28.4.2021 से 11.5.2021 तक

02116 सोलापुर-मुंबई स्पेशल 27.4.2021 से 10.5.2021 तक

 01411 मुंबई-कोल्हापुर स्पेशल 28.4.2021 से 11.5.2021 तक

01412 कोल्हापुर-मुंबई स्पेशल 27.4.2021 से 10.5.2021 तक

02111 मुंबई-अमरावती स्पेशल 28.4.2021 से 11.5.2021 तक

02112 अमरावती-मुंबई स्पेशल 27.4.2021 से 10.5.2021 तक

02271 मुंबई-जालना स्पेशल 27.4.2021 से 10.5.2021 तक

02272 जालना-मुंबई स्पेशल 28.4.2021 से 11.5.2021 तक

02043 मुंबई-बीदर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 28.4.2021 से 8.5.2021 तक

02044 बिदर-मुंबई त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 29.4.2021 से 9.5.2021 तक

ट्रेनों के 674 अतिरिक्त फेरे संचालित करने की योजना

रेलवे ने गोरखपुर, पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, वाराणसी, गुवाहाटी, मंडुआडीह, बरौनी, प्रयागराज, बोकारो, रांची, लखनऊ और कोलकाता जैसे अधिक मांग वाले गंतव्यों के लिए अप्रैल और मई के बीच ट्रेनों के 674 अतिरिक्त फेरे संचालित करने की योजना बनाई है। रेलवे ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होने के कारण यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं देखी गई है, लेकिन जमीनी रिपोर्ट बताती हैं कि अपने गृह राज्यों के लिए रवाना होने वाले प्रवासी कामगारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.