Move to Jagran APP

गुर्जर आंदोलन के कारण आज 31 ट्रेनें रद, यात्रा करने से पहले जान लें इन रेलगाड़ियों के बारे में

राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन की वजह से रेलवे को मंगलवार को 26 ट्रेनें रद करनी पड़ी। वहीं, बुधवार को 31, गुरुवार को 11 और शुक्रवार को दो ट्रेनें रद रहेंगी।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Wed, 13 Feb 2019 12:41 AM (IST)Updated: Wed, 13 Feb 2019 12:41 AM (IST)
गुर्जर आंदोलन के कारण आज 31 ट्रेनें रद, यात्रा करने से पहले जान लें इन रेलगाड़ियों के बारे में
गुर्जर आंदोलन के कारण आज 31 ट्रेनें रद, यात्रा करने से पहले जान लें इन रेलगाड़ियों के बारे में

 राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन की वजह से रेलवे को मंगलवार को 26 ट्रेनें रद करनी पड़ी। वहीं, बुधवार को 31, गुरुवार को 11 और शुक्रवार को दो ट्रेनें रद रहेंगी। दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। इससे ट्रेनें घंटों की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंच रही हैं।

prime article banner

अधिकारियों का कहना है कि आंदोलनकारी कई स्थानों पर ट्रैक पर कब्जा किए हुए हैं। इस कारण ट्रेनों की आवाजाही रुक गई है। ट्रेनें रद होने और परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण राजस्थान, मध्य प्रदेश, मुंबई और दक्षिण भारत की ओर जाने वाले यात्री पिछले पांच दिनों से परेशान हैं।

 13 फरवरी को रद रहने वाली मुख्य ट्रेन 
मुंबई-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस (19023/19024)
बांद्रा-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति (12907)
मुंबई-अमृतसर गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस (12903/12904)
मुंबई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी (12953)
जम्मूतवी-इंदौर एक्सप्रेस (22942)
मंदसौर-मेरठ लिंक एक्सप्रेस (29019/29020)
हापा-कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस (12475)
अहमदाबाद-निजामुद्दीन गुजरात संपर्क क्रांति (12917)
बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस (22917)
बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस (19019/19020)
इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12415/12416)
चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस (12218)
जयपुर-ओखा एक्सप्रेस (19574)
कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस (12059/12060)
कोटा-ऊधमपुर एक्सप्रेस (19805)
हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर इंटरसिटी (12963/12964)
उदयपुर सिटी-पाटिलपुत्र हमसफर एक्सप्रेस (19669)
हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस (12910)
हरिद्वार-वलसाड एक्सप्रेस (12912)
कटड़ा-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस (12472)
राजेंद्र नगर-अजमेर एक्सप्रेस (12395)

 14 फरवरी को रद रहने वाली मुख्य ट्रेनें 
देहरादून-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (19020/19019)
हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस (22918)
मेरठ सिटी-मंदसौर लिंक एक्सप्रेस (29020)
कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी (12059/12060)
बांद्रा टर्मिनल-रामनगर एक्सप्रेस (19061)
बांद्रा टर्मिनल-कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस (12471)
हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर इंटरसिटी (12963)

 15 फरवरी को रद रहने वाली ट्रेन 
देहरादून-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (19020)
मेरठ सिटी-मंदसौर लिंक एक्सप्रेस (29020)

रद रहेगी दुर्ग हमसफर ट्रेन 
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में खोदरी-अनूपपुर रेलखंड पर रेल लाइन दोहरीकरण का काम चल रहा है, जिस कारण कई ट्रेनों को रद करने करने का फैसला किया गया है।

दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 12,15,19,22 व 26 फरवरी और 1 व 5 मार्च को रद रहेगी।
हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 13, 16, 20, 23, व 27 फरवरी और 2 व 6 मार्च को रद रहेगी।

दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस 13,20 व 27 फरवरी को तथा जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस 15 व 22 फरवरी और 1 मार्च को रद रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.