Move to Jagran APP

सशक्‍त हुआ भारतीय नेवी: वॉरशिप नीलगिरी लांच, सेना को सौंपी गई सबमरीन INS खंडेरी

भारतीय नौसेना को मजबूत बनाने की दिशा में आज रक्षामंत्री ने प्रोजेक्ट 17 अल्फा (P17A) के पहले वॉरशिप नीलगिरी को लांच किया साथ ही सेना को सबमरीन INS खंडेरी सौंपा।

By Monika MinalEdited By: Published: Sat, 28 Sep 2019 11:44 AM (IST)Updated: Sat, 28 Sep 2019 12:32 PM (IST)
सशक्‍त हुआ भारतीय नेवी: वॉरशिप नीलगिरी लांच, सेना को सौंपी गई सबमरीन INS खंडेरी
सशक्‍त हुआ भारतीय नेवी: वॉरशिप नीलगिरी लांच, सेना को सौंपी गई सबमरीन INS खंडेरी

मुंबई, एएनआइ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शनिवार को वॉरशिप ‘नीलगिरी’ (Warship Nilgiri) को लांच किया। यह प्रोजेक्‍ट 17 अल्‍फा (P17A) का पहला वॉरशिप है। रक्षा मंत्री और नौसेना (Navy) प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह की मौजूदगी में मुंबई डॉकयार्ड पर ड्रायडॉक का भी उद्घाटन किया गया। इसके साथ आइएनएस खंडेरी (INS Khanderi) को भी नौसेना को सौंप दिया गया।

loksabha election banner

रक्षामंत्री ने कहा, 'इस सबमरीन (Submarine) की प्रेरणा खतरनाक स्वोर्ड टूथ फिश (मछली की एक प्रजाति) से ली गई है। यह मछली गहरे समुद्र में तैरकर शिकार करती है।' वहीं नीलगिरी के लांच के मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा, ‘भारत बड़ा देश है और इसके पास विशाल समुद्री क्षमता है। हमारे पास करीब 7500 किमी तक फैला तटीय इलाका है। एक छोटा व्‍यवधान हमारे बड़े हितों को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए हम नौसेना को इतना महत्‍व दे रहे हैं।’

उन्‍होंने आगे कहा कि देश में रक्षा क्षेत्र को मजबूत बनाने की दिशा में वॉरशिप की लांचिंग बेहतर निर्णय है। भारत अब उन देशों में से है जहां सबमरीन और जहाजों को निर्माण देश में ही होता है। भारत को 5 ट्रिलियन की अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश बनाना हमारा लक्ष्‍य है। हमारा लक्ष्‍य है कि वर्ष 2027 तक हम 70 फीसद रक्षा उत्‍पादन स्‍वदेश में करें।

यह भी पढ़ें: उत्तरी अरब सागर में भारतीय नौसेना के युद्धपोत तैनात, पाकिस्तान के युद्धाभ्यास पर खास नजर

यह भी पढ़ें: तेजस में उड़ान भरेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नेवी की कई परियोजनाओं को करेंगे लांच


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.