Move to Jagran APP

VIDEO: केरल की बाढ़ से मचा हाहाकार, CM विजयन ने केंद्र से मांगे अतिरिक्त हेलीकॉप्टर व नौका

केरल की बाढ़ का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को 500 करोड़ रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री विजयन ने अतिरिक्त नौकाएं व हेलीकॉप्टर की मांग की।

By Manish NegiEdited By: Published: Fri, 17 Aug 2018 08:48 AM (IST)Updated: Sat, 18 Aug 2018 05:34 PM (IST)
VIDEO: केरल की बाढ़ से मचा हाहाकार, CM विजयन ने केंद्र से मांगे अतिरिक्त हेलीकॉप्टर व नौका
VIDEO: केरल की बाढ़ से मचा हाहाकार, CM विजयन ने केंद्र से मांगे अतिरिक्त हेलीकॉप्टर व नौका

तिरुअनंतपुरम, प्रेट्र। केरल की भयंकर बारिश और बाढ़ ने अबतक 324 लोगों की जान ले ली है। अकेले गुरुवार को 106 लोगों की मौत हो गई। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही, मुख्यमंत्री विजयन के साथ हालातों पर बैठक में चर्चा भी की। उधर, कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केरल बाढ़ को बिना देरी किए राष्‍ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए। वहीं, केंद्र ने केरल के लिए तुरंत राहत के तौर पर 500 करोड़ रुपये जारी किए हैं। हालांकि केरल सरकार ने केंद्र से 2000 करोड़ रुपये मांगे थे।

loksabha election banner

'अधिक हेलीकॉप्टरों व नौकाओं की मांग की'

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया। खराब मौसम के कारण हमारा हेलीकॉप्टर कुछ स्थानों पर नहीं जा सका। उन्होंने 500 करोड़ रुपये और सभी संभावित सहायता की घोषणा की है, जिसके लिए हमने उनको धन्यवाद किया और अधिक हेलीकॉप्टरों व नौकाओं की मांग की है।'

        

केरल की बदहाल स्थिति को देखकर कहा जा सकता है कि राज्य सदी की सबसे भीषण बारिश और बाढ़ का सामना कर रहा है। इस बीच भारतीय सेना का स्पेशल एयरक्राफ्ट खाने और मूलभूत चीजों के साथ तिरुवनंनतपुरम के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचा है।

         

NDRF का बचाव अभियान तेज
इस बीच राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के साथ ही सैनिकों ने फंसे लोगों को बचाने के लिए शुक्रवार सुबह से बचाव अभियान तेज कर दिया। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण सड़क जाम हो रहे हैं। कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। इस बीच भारतीय नौसेना ने अपने बयान में कहा कि बेहद ही चुनौतीपूर्ण स्थितियों में कल कैप्टन पी राजकुमार (शौर्य चक्र) ने SeaKing 42B हेलीकॉप्टर की मदद से केरल में बाढ़ में फंसे 26 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

         

दो दिन जारी रहेगी भारी बारिश : मौसम विभाग
मौसम विभाग की अधिकारी डॉ.एस देवी ने बताया, '16 अगस्त तक केरल में 619.5 एमएम बारिश हुई है। आमतौर पर यह 244.1 एमएम होनी चाहिए। फिलहाल, बारिश की तीव्रता में कमी आई है। लेकिन दो दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी।'

       

स्थानीय मछुआरे भी राहत-बचाव कार्य में शामिल हुए
महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गो को सेना के हेलीकॉप्टरों से निकाला जा रहा है। अलुवा, कालाडी, पेरुंबवूर, मुवाट्टुपुझा एवं चालाकुडी में फंसे लोगों को निकालने में स्थानीय मछुआरे भी अपनी-अपनी नौकाओं के साथ शामिल हुए।

       

अपने प्रियजनों की मदद की गुहार
ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन से प्रवासी टीवी चैनलों के माध्यम से अपने प्रियजनों की मदद की गुहार लगा रहे हैं। एक महिला ने अपने छह साल के बच्चे के साथ वाट्सएप संदेश से मदद की गुहार लगाई है। प्रधानमंत्री के निर्देश पर रक्षा मंत्रालय ने राहत एवं बचाव के लिए सेना के तीनों अंगों की नई टीम भेजी है।

         

करीब सवा दो लाख लोग बेघर
राज्य में करीब सवा दो लाख बेघर एवं विस्थापित लोगों ने राहत शिविरों में शरण ले रखी है। एनडीआरएफ की 51 टीमें केरल भेजी गई हैं।

          

रेल से भेजा गया है पेयजल
रनवे पर भी पानी भर जाने से कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर परिचालन बंद कर दिया गया है। 25 से अधिक ट्रेनों को रद कर दिया गया है और कुछ के समय में परिवर्तन किया गया है। दक्षिण रेलवे ने शुक्रवार को तीन विशेष ट्रेनों से प्रभावित इलाकों के लिए पेयजल भेजा है।

100 मीट्रिक टन तैयार खाने के पैकेट
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 100 मीट्रिक टन तैयार खाने के पैकेट बाढ़ प्रभावित इलाकों को भेजा है। बीमा नियामक इरडाइ ने सभी बीमा कंपनियों को दावों का तुरंत भुगतान करने के लिए विशेष शिविर लगाने को कहा है। केरल की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने शुक्रवार को भी बैठक की।

राज्यों से मिली मदद
बाढ़ प्रभावित केरल के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा घोषित 5 करोड़ रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से और अन्य 5 करोड़ रुपये भोजन और जरूरी सामानों के रूप में भेजा जाएगा। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात कर केरल के हालत की जानकारी ली। केजरीवाल ने केरल को 10 करोड़ देने को कहा है। इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक राशि सहयोग करें। वहीं बाढ़ से प्रभावित केरल को सहायता के रूप में तेलंगाना 25 करोड़ रुपए देगा।       

कर्नाटक में भी बारिश की तबाही
कर्नाटक में भी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लगातार भारी बारिश के चलते यहां के जनजीवन अस्‍त–व्‍यस्‍त हो गया है। गुरुवार सुबह बारिश के कारण कलबुर्गी जिले के हिथल शिरूर गांव में एक मकान धराशायी हो गया। घटना में परिवार के तीन सदस्‍यों की मौत हो गई और एक घायल हो गया है। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पांच जिलों के आयुक्तों को हाई अलर्ट जारी करने का आदेश दे दिया और दक्षिण कन्नडा, हासन, चिक्का, चिकमंगलूर, कोडागू और शिवमोग्गा के जिला प्रभारी मंत्रियों को स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.