Move to Jagran APP

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसाः मरने वालों की संख्या 9 पहुंची, दुर्घटना स्थल पहुंचे रेल मंत्री

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया। वैष्णव ने कहा कि ये बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जांच शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह लगातार प्रधानमंत्री को जानकारी दे रहे हैं।

By Mahen KhannaEdited By: Published: Fri, 14 Jan 2022 09:15 AM (IST)Updated: Fri, 14 Jan 2022 10:49 AM (IST)
बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसाः मरने वालों की संख्या 9 पहुंची, दुर्घटना स्थल पहुंचे रेल मंत्री
बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसे की तसवीर। (फाइल फोटो)

कोलकाता, एएनआइ। बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी स्थित दोमहनी के पास गुरुवार शाम पांच बजे के करीब बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां बेपटरी होने से मरने वालों की संख्या अब 9 पहुंच गई है। इस हादसे में चार-पांच बोगी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसी बीच आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल का दौरा किया। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जांच शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह लगातार प्रधानमंत्री को जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह दुर्घटना स्थल पर इसलिए आए हैं ताकि मामले के मूल कारण का पता चले और इस तरह की घटना की कभी पुनरावृत्ति न हो।

loksabha election banner

केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री जॉन बारला ने भी किया दौरा

आज केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री जॉन बारला ने जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल का दौरा किया। जॉन बारला ने बताया कि लोगों को रेस्क्यू करके विभिन्न अस्पतालों में पहुंचा दिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हुई है और 36 लोग घायल हैं। रेस्क्यू आपरेशन अब खत्म हो चुका है।

मृतकों के परिजनों को मिलेंगे पांच लाख रुपये

रेलवे के अनुसार गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

Koo App

The derailment of coaches of Bikaner-Guwahati Express near New Maynaguri in West Bengal is worrying. My condolences and prayers are with the affected passengers and their families. I wish the injured a speedy recovery. - Bharat Bhushan Ashu (@Ashumla) 13 Jan 2022

Koo App

Really distressed on hearing about the tragic passenger train(Bikaner-Guwahati Express) derailment at Maynaguri’s Domhiniti. Our local Party workers are on the ground providing relief to the passengers.I am thankful to those workers and pray that all passengers are safe.

View attached media content - Dilip Ghosh (@dilipghoshbjp) 13 Jan 2022

राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने जताया दुख

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने इस रेल हादसे पर दुख जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि बीकानेर एक्सप्रेस का पटरी से उतरना बहुत दुखद है। मेरी प्रार्थनाएं प्रभावित यात्रियों और उनके परिजनों के साथ है। उपराष्ट्रपति कार्यालय ने नायडु के हवाले से ट्वीट करते हुए कहा कि मेरी संवदेना प्रभावित परिवारों के साथ है।

प्रधानमंत्री ने बंगाल की सीएम से ली हादसे की जानकारी

इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत कर घटना की जानकारी ली थी। वहीं, मुख्यमंत्री ममता ने अधिकारियों को घायलों को जल्द से जल्द उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया था। जानकारी के अनुसार अंधेरा व घने कोहरे की वजह से राहत व बचाव कार्य में मुश्किल आई। एनडीआरएफ की दो टीमों को इसमें तैनात किया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.