Move to Jagran APP

Covid 19 Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के 43 हजार, कर्नाटक में 40 हजार, केरल में 34 हजार और दिल्‍ली में 13 हजार से ज्‍यादा नए मामले

कोरोना महामारी की तीसरी लहर में कुछ सुधार के संकेत मिलने लगे हैं। हालांकि केरल जैसे राज्‍यों में कोरोना के मामलों तेजी आई है। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34199 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 49 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 07:05 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jan 2022 05:57 AM (IST)
Covid 19  Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के 43 हजार, कर्नाटक में 40 हजार, केरल में 34 हजार और दिल्‍ली में 13 हजार से ज्‍यादा नए मामले
कोरोना महामारी की तीसरी लहर में कुछ सुधार के संकेत मिलने लगे हैं।

नई दिल्ली, प्रेट्र। कोरोना महामारी की तीसरी लहर में कुछ सुधार के संकेत मिलने लगे हैं। हालांकि, केरल जैसे राज्‍यों में कोरोना के मामलों में तेजी आई है। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,199 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 8,193 लोग डिस्चार्ज हुए और 49 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार मरने वालों की संख्या में 85 मौतें हुईं है। राज्‍य में कुल सक्रिय मामले 1,68,383 हो गए है। केरल में कुल मरने वालों की संख्‍या 51 हजार हो गई है।

loksabha election banner

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,785 नए मामले सामने आए और 16,580 मरीज ठीक हुए। कोरोना से 35 लोगों की मृत्यु हुई। महाराष्ट्र में कोविड के 43,697 नए मामले सामने आए और 46,591 ठीक हुए आज। कोविड से 49 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्‍य में सक्रिय मामले 2,64,708 हैं। राज्य में आज ओमिक्रोन के 214 नए मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों कोविड के 40,499 नए मामले सामने आए और 23,209 मरीज ठीक हुए। कोविड से 21 लोगों की मृत्यु हुई। सक्रिय मामले 2,67,650 हैं।

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,032 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 12 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई और 18,241 लोग डिस्चार्ज हुए। वहीं पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,447 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 15,418 लोग डिस्चार्ज हुए और 38 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,818 नए मामले आए और 1,255 मरीज ठीक हुए। 4 लोगों की मृत्यु हुई। गोवा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,936 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3,119 लोग डिस्चार्ज हुए और 7 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

कोरोना के नए मामले लगातार दूसरे दिन हुए कम

संक्रमण के नए मामलों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है। छह दिन बाद फिर नए मामले ढाई लाख के नीचे आए हैं। प्रमुख शहरों में भी मामलों में गिरावट जारी है। ओमिक्रोन के मामले बढ़कर नौ हजार के करीब पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 2,38,018 नए मामले मिले हैं और 310 लोगों की मौत हुई है, जिसमें अकेले केरल से 72 और बंगाल से 33 मौतें हैं।

नए मामलों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को 2.58 लाख नए मामले मिले थे। इससे पहले 12 जनवरी को ढाई लाख से कम 2.47 लाख मामले मिले थे। तीसरी लहर में सबसे ज्यादा 2,71,202 मामले 15 जनवरी को सामने आए थे। इस दौरान सक्रिय मामलों में 80,287 की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में सक्रिय मामले बढ़कर 17,36,628 हो गए हैं जो 230 दिन में सर्वाधिक और कुल मामलों का 4.62 प्रतिशत है।

दैनिक संक्रमण दर 15 प्रतिशत से नीचे आई

मामलों में गिरावट के साथ ही दैनिक संक्रमण दर में भी कमी दर्ज की गई है। एक दिन में लगभग पांच प्रतिशत की गिरावट आई है। मंगलवार को दैनिक संक्रमण दर 14.43 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 14.92 प्रतिशत दर्ज गई। एक दिन पहले यानी सोमवार को दैनिक संक्रमण दर 19.65 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 14.41 प्रतिशत थी। मरीजों के उबरने की दर 94.09 प्रतिशत पर आ गई है। सबसे राहत का बात है कि मृत्युदर में भी लगातार गिरावट आ रही है और अभी यह 1.29 प्रतिशत पर आ गई है। तीसरी लहर शुरू होने से पहले मृत्युदर 1.38 प्रतिशत थी।

एक दिन में 8.31 प्रतिशत बढ़े ओमिक्रोन के केस

मंत्रालय के मुताबिक ओमिक्रोन के मामलों में एक दिन में 8.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्तमान में इनकी संख्या 8,954 हो गई है जो एक दिन पहले 8,209 थी। इनमें से 3,109 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या दूसरे स्थानों पर चले गए हैं। यह वैरिएंट अब तक 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक फैल चुका है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1,938 ओमिक्रोन के मामले हैं। इसके अलावा बंगाल में 1,672, राजस्थान में 1,276, दिल्ली में 549, कर्नाटक में 548 और केरल में ओमिक्रोन के 591 केस अब तक मिल चुके हैं।

कर्नाटक में उत्तर प्रदेश के 29 मजदूर संक्रमित मिले

कर्नाटक के कोडागू जिले के मेडिकेरी में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले उत्तर प्रदेश के 29 मजदूरों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। साइट को सील कर दिया गया है। वहां काम करने वाले सभी 150 मजदूरों की जांच कराई गई है। इनमें से अभी कई की रिपोर्ट आनी बाकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.