Move to Jagran APP

Covid 19 India Update: देश में कोरोना की रफ्तार तेज, कर्नाटक में 47 हजार, महाराष्‍ट्र व केरल में 46 हजार और दिल्‍ली में 12 हजार से ज्‍यादा मामले

कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में पिछले दिनों मामूली गिरावट के बाद बीते दो दिनों से नए मामलों के सामने आने की रफ्तार और तेज हो गई है। गुरुवार शाम ककेरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46387 नए मामले हैं। इनमें15388 रिकवरी और 32 मौतें दर्ज की गई।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Thu, 20 Jan 2022 06:19 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 06:36 AM (IST)
Covid 19 India Update: देश में कोरोना की रफ्तार तेज, कर्नाटक में 47 हजार, महाराष्‍ट्र व केरल में 46 हजार और दिल्‍ली में 12 हजार से ज्‍यादा मामले
नए मामलों के सामने आने की रफ्तार और तेज हो गई है

जेएनएन, नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में पिछले दिनों मामूली गिरावट के बाद बीते दो दिनों से नए मामलों के सामने आने की रफ्तार और तेज हो गई है। गुरुवार शाम को केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,387 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें15,388 रिकवरी और 32 मौतें दर्ज की गई। राज्य सरकार ने कहा कि केरल में ओमाक्रोन वैरिएंट के 62 और मामलों की पुष्टि हुई, जिससे मामले की संख्या 707 हो गई। 

loksabha election banner

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,306 नए मामले आए हैं। कुल 18,815 ठीक हुए और 43 मौतें हुई हैं। सक्रिय मामले 68,730 और संक्रमण दर 21.48 फीसद है। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 46197 नए मामले दर्ज किए गए और 37 मौतें हुईं। इस बीच, ओमिक्रोन के 125 मामलों का पता चला है। राजस्थान में  गुरुवार को कोरोना के 14079 नए संक्रमित मिलने के साथ ही 13 लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे 2,919 संक्रमित जयपुर जिले में मिले हैं। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 78099 है।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,615 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 3674 रिकवरी और 5 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 53,871 हैं। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,992 मामले आए हैं। 1,177 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 7 लोगों की मृत्यु हुई है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 31,044 है। गोवा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3390 नए मामले आए हैं 3728 रिकवरी और 9 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 22,460 हैं।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47,754 नए मामले आए हैं। 22,143 रिकवरी और 29 मौतें दर्ज़ की गई। पॉजिटिविटी रेट 18.48 फीसद है। सक्रिय मामले 2,93,231 हैं। तमिलनाडु में आज 28,561 नए कोविड मामले और 39 मौतें दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 1,79,205 हैं। असम में आज 7,929 नए कोविड मामले सामने आए और 12 मौतें हुईं हैं। कुल पॉजिटिविटी रेट 12.92 फीसद एवं रिकवरी रेट 92.81 फीसद है।

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 24,485 नए कोविड मामले सामने आए और 13 मौतें दर्ज़ की गई; सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख को पार कर गई है। बिहार में 19 जनवरी को 3475 नए कोविड मामले सामने आए। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,673 है। हिमाचल प्रदेश में आज 2,368 नए कोविड मामले सामने आए। 7 मौतें भी दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 15,618 हैं।

249 दिन बाद 3.17 लाख मामले

गुरुवार को भारत में कोरोना के 3,17,532 नए मामले दर्ज किए गए जो 249 दिनों में सबसे अधिक हैं। इन मामलों को मिलाकर देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,82,18,773 हो गई है। इन मामलों में ओमिक्रोन के 9,287 मामले भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामले बढ़कर 19,24,051 हो गए हैं। ये 234 दिनों में सबसे अधिक हैं। वहीं कोरोना से 491 और मौतों के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,87,693 हो गई। मरने वाले 491 लोगों में केरल के 134 और महाराष्ट्र के 49 लोग शामिल हैं।

ओमिक्रोन के मामलों में 3.63 प्रतिशत की वृद्धि

मंत्रालय ने कहा कि बुधवार की तुलना में गुरुवार को ओमिक्रोन के मामलों में 3.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। विशेषज्ञों ने कहा कि प्रत्येक नमूने की जीनोम सीक्वेंसिंग करना संभव नहीं है, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान लहर काफी हद तक ओमिक्रोन द्वारा संचालित है।मंत्रालय के अनुसार, दैनिक पाजिटिविटी दर 16.41 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 16.06 प्रतिशत रही। वहीं मृत्यु दर 1.28 प्रतिशत रही। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,58,07,029 हो चुकी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 159.67 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं।

राज्यों के पास 12.72 करोड़ से अधिक अप्रयुक्त डोज : केंद्र

केंद्र ने गुरुवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 12.72 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त कोरोना वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.