Move to Jagran APP

जानें- कोविड-19 की चपेट में आए इस्‍लामिक सहयोग संगठन के सदस्‍य देशों में कहां आता है पाकिस्‍तान

कोविड-19 से पीडि़त इस्‍लामिक सहयोग संगठन के सदस्‍य देशों में पाकिस्‍तान तीसरे नंबर पर है जबकि बांग्‍लादेश पहले नंबर पर है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Tue, 08 Sep 2020 04:53 PM (IST)Updated: Wed, 09 Sep 2020 08:33 AM (IST)
जानें- कोविड-19 की चपेट में आए इस्‍लामिक सहयोग संगठन के सदस्‍य देशों में कहां आता है पाकिस्‍तान
जानें- कोविड-19 की चपेट में आए इस्‍लामिक सहयोग संगठन के सदस्‍य देशों में कहां आता है पाकिस्‍तान

नई दिल्‍ली (ऑनलाइन डेस्‍क)। कोविड-19 से सात माह बाद भी पूरी दुनिया ही पेरशान है और इससे बाहर आने का उपाय तलाश कर रही है। अमेरिका में इसके संक्रमितों की संख्‍या सबसे अधिक है। रॉयटर्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक वहां पर इसके संक्रमितों की संख्‍या 6,315,840 पहुंच गई है और 189,240 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा 2,642,269 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं पूरी दुनिया की बात करें तो इसके संक्रमितों की संख्‍या 27,420,107 तक पहुंच गई है और 892,454 मरीजों की मौत अब तक इसकी वजह से हो चुकी है। वहीं 18,415,232 मरीज ठीक भी हुए हैं। दुनिया के कई देशों में इसकी दूसरी लहर की भी बात सामने आ रही है। कुछ ही दिन पहले विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की तरफ से कहा गया था कि गरीब देशों में इसका प्रकोप अन्‍य देशों के मुकाबले कम है। लेकिन आज हम आपको इस्‍लामिक सहयोग संगठन के उन टॉप-10 सदस्‍य देशों की जानकारी यहां पर दे रहे हैं जो कोविड-19 के मामले में सबसे ऊपर हैं।

loksabha election banner

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्‍लामिक को-ऑपरेशन के वर्तमान में 49 सदस्‍य देश हैं। वर्तमान में इसके लगभग सभी सदस्‍य देश कोविड-19 से पीडि़त हैं। लेकिन यदि कोरोना से पीडि़त शीर्ष दस देशों की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर बांग्‍लादेश, दूसरे पर सऊदी अरब, तीसरे पर पाकिस्‍तान, चौथे पर तुर्की, पांचवें पर इराक, छठे पर इंडोनेशिया, सातवें पर कतर, आठवें पर कजाखिस्‍तान, नौवें पर मिस्र और दसवें पर कुवैत का नाम शामिल है। इन आंकड़ों के हिसाब से इस्‍लामिक सहयोग संगठन के टॉप-10 देशों में कोरोना वायरस के 20,01,828 मरीज हैं और 45,291 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी हैं। आपको बता दें कि मई में बांग्‍लादेश इस सूची में सातवें स्‍थान पर था, लेकिन आज टॉप पर है। वहीं तुर्की जो मई में पहले नंबर पर था वो आज चौथे नंबर पर है। हालांकि पाकिस्‍तान मई में भी तीसरे नंबर पर ही था और अब भी वो वहीं पर बना हुआ है। कतर मई में चौथे नंबर पर था अब सातवें पर है। वहीं यूएई मई में पांचवें नंबर पर था लेकिन अब वो 12वें नंबर पर जा चुका है। इसका अर्थ ये है कि वो इस वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने में काफी हद तक सफल रहा है।

दक्षिण एशिया के दो इस्‍लामिक देश बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान इस लिस्‍ट में पहले और तीसरे नंबर पर शामिल हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बांग्‍लादेश में इसके संक्रमितों की संख्‍या 327,359 तक जा पहुंची है और 4,516 की मौत भी हो चुकी है। वहीं सऊदी अरब में इससे 321,456 लोग संक्रमित हैं और अब तक 4,107 मरीजों की मौत हो चुकी है। पाकिस्‍तान में इसके कुल मरीजों की संख्‍या 299,233 है लेकिन यहां पर इससे 6,350 मरीजों की मौत हो चुकी है। तुर्की में इसके 281,509 मरीज हैं और 6,730 की मौत हो चुकी है। इराक में इसके 264,684 मरीज हैं और 7,589 की मौत हो चुकी है। इंडोनेशिया में इसके कुल मरीज 196,989 हैं और 8,130 की मौत अब तक हो चुकी है। कतर में इसके 120,348 मरीज हैं और 205 की जान अब तक जा चुकी है। कजाखिस्‍तान में कोरोना के पीडि़त मरीजों की संख्‍या 106,425 है और यहां पर 1,588 मरीजों की मौत हो चुकी है। मिस्र में इसके 99,863 मरीज हैं और 5,530 की मौत हो चुकी है। कुवैत में इसके 90,387 मरीज हैं और 546 मरीजों की मौत हो चुकी है।

ओआईसी के सदस्‍य देशों में कोविड-19 से हुई मौतों की बात करें तो इसमें सबसे अधिक मौतें अब तक इंडोनेशिया में सामने आई हैं। यहां पर इसकी वजह से अब 8130 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे नंबर पर इराक है जहां 7589 मौत हो चुकी हैं। तीसरे नंबर पर शामिल तुर्की में कोरोना वायरस से अब तक 6730 मरीजों की जान जा चुकी है। इस लिस्‍ट में पाकिस्‍तान चौथे नंबर पर है जहां अब तक 6350 मरीजों की मौत कोविड-19 के संक्रमण की वजह से हो चुकी है। पांचवें नंबर पर मिस्र है जहां 5530 मरीज इसकी वजह से अब तक मर चुके हैं। छठे नंबर पर बांग्‍लादेश है जहां 4516 मरीजों ने इसकी चपेट में आकर दम तोड़ दिया है। सातवें पर सऊदी अरब है जहां 4107 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है। आठवें नंबर पर शामिल कजाखिस्‍तान में इसकी वजह से 1588 मरीजों की मौत हो चुकी है। नौवें नंबर पर कुवैत में 546 लोगों की जान इस जानलेवा वायरस से जा चुकी है। दसवें नंबर पर शामिल कतर में अब तक 205 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।

ये भी पढ़ें:- 

हिरासत में लिए जाने के नौ माह बाद भी इदरिस का नहीं मिला कोई सुराग, यूएन विशेषज्ञ चिंतित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.