Move to Jagran APP

केरल में डरा रही कोरोना की रफ्तार, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने किया आगाह, टीकाकरण का आंकड़ा 165.6 करोड़ के पार

तीसरी लहर कमजोर पड़ती नजर आने लगी है। कोविड-19 के दैनिक मामलों में गिरावट के साथ ही बीमारी से ठीक होने वालों की दर 93.89 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में भी एक लाख से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sat, 29 Jan 2022 07:42 PM (IST)Updated: Sun, 30 Jan 2022 08:13 AM (IST)
केरल में डरा रही कोरोना की रफ्तार, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने किया आगाह, टीकाकरण का आंकड़ा 165.6 करोड़ के पार
पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में भी एक लाख से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कमजोर पड़ती नजर आने लगी है। कोविड-19 के दैनिक मामलों में गिरावट के साथ ही बीमारी से ठीक होने वालों की दर 93.89 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में भी एक लाख से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। मुंबई और दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है लेकिन दक्षिण भारत के कुछ राज्‍यों में बढ़ता संक्रमण अभी भी चिंता का सबब बना हुआ है।

loksabha election banner

मुंबई और दिल्‍ली में थमी कोरोना की रफ्तार

मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,411 नए मामले आए जबकि संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई। मुंबई में 12,187 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्‍ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,483 मामले आए जबकि 28 मरीजों की मौत हो गई।

केरल में 50,812 नए मामले

केरल में कोरोना संक्रमण डराने लगा है। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 50,812 नए मामले सामने आए। इसके साथ राज्‍य में संक्रमितों का आंकड़ा 59,31,945 हो गया है जबकि महामारी से मरने वालों की संख्‍या 53,191 पर पहुंच गई है।

तमिलनाडु और कर्नाटक में भी संभल नहीं रहे हालात 

तमिलनाडु में कोरोना के 24,418 नए मामले सामने आए जबकि 46 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। तमिलनाडु में 2,08,350 सक्रिय मामले हैं। वहीं कर्नाटक में बीते 24 घंटे में 33,337 नए मामले सामने आए जबकि 70 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कर्नाटक में संक्रमितों का आंकड़ा 2,52,132 हो गया है। राज्‍य में अब तक महामारी से 38,874 लोगों की मौत हो चुकी है।

पंजाब में 31 लोगों की मौत

पंजाब में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान राज्य में 31 लोगों ने दम तोड़ दिया। सबसे ज्यादा पांच लोगों की मौत मोहाली जिले में हुई। राज्‍य में शनिवार को 3325 नए केस सामने आए।

हरियाणा में 4,445 नए मामले

हरियाणा में शनिवार को कोरोना के कारण 13 और लोगों की मौत हो गई। राज्‍य में 24 घंटों के दौरान 4,445 नए कोविड संक्रमित मिले। हरियाणा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9,42,051 हो गया है जबकि संक्रमण से 10,269 लोगों की मौत हुई है।

बंगाल में 3512 नए मामले

पश्चिम बंगाल में शानिवार को कोरोना के 3512 नए मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19,90,179 हो गई है। बीते 24 घंटे में राज्‍य में संक्रमण से 35 और लोगों की मौत हो गई जिससे महामारी से मरने वालों की संख्‍या 20,550 हो गई है।

एमपी में 8,678 नए मामले

मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 8,678 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,50,134 हो गई। पिछले 24 घंटों में सूबे में महामारी से पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य में महामारी से अब तक कुल 10,607 लोगों ने जान गंवाई है।

एक दिन में 2,35,532 मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2,35,532 मामले सामने आए, जिसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 4,08,58,241 हो गई। पिछले 24 घंटों में 871 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 4,93,198 हो गई है।

पाजिटिविटी दर घटी

सक्रिय मामले 1,01,278 घटकर 20,04,333 रह गए हैं। दैनिक पाजिटिविटी दर 13.39 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 16.89 प्रतिशत रही। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3,35,939 लोग ठीक हुए, जिसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,83,60,710 हो गई। मृत्युदर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई।

165.6 करोड़ डोज लगाई गई

देश में अबतक कोरोनारोधी वैक्सीन की 165.6 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है। शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 53 लाख से अधिक खुराकें दी गईं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अब तक कुल 93,87,16,725 लोगों को पहली जबकि 70,57,49,826 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। यही नहीं 1,16,18,975 लोगों को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 17,59,434 टेस्ट किए गए। इसके साथ ही देश में अबतक 72.57 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्री बोले- सावधान रहने की जरूरत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को पांच पूर्वी राज्यों के साथ वर्चुअल माध्‍यम के जरिए बैठक की। उन्‍होंने कहा कि भले ही अधिकांश राज्यों में संक्रमण दर में कमी देखी गई है लेकिन अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य मंत्रियों, प्रमुख सचिवों एवं अतिरिक्त मुख्य सचिवों और सूचना आयुक्तों ने भाग लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.