Move to Jagran APP

Coronavirus: 28 दिन तक डीप फ्रीजर में जिंदा रहता है कोरोना वायरस, ऐसे रहें सतर्क

Coronavirus अमेरिका के ग्लैडस्टोन इंस्टीट्यूट ने लोगों से अपील की है कि वे अपने फ्रिज और डीप फ्रीजर साफ करें। साथ ही उसमें रखा गया सामान भी दिन में दोबारा साफ करें।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Wed, 08 Apr 2020 08:57 AM (IST)Updated: Wed, 08 Apr 2020 11:27 AM (IST)
Coronavirus: 28 दिन तक डीप फ्रीजर में जिंदा रहता है कोरोना वायरस, ऐसे रहें सतर्क
Coronavirus: 28 दिन तक डीप फ्रीजर में जिंदा रहता है कोरोना वायरस, ऐसे रहें सतर्क

नई दिल्ली, जेएनएन। Coronavirus: लॉकडाउन के दौर में फ्रिज और डीप फ्रीजर आम लोगों व दुकानदारों के लिए बहुत काम की चीज बन गई है। मगर यह काम की चीज कोरोना वायरस के आराम की चीज बन गई है। घरों से लेकर बड़े-बड़े मेगा स्टोरों में सामान तो रखने के लिए रखे गए डीप फ्रीजर कोरोना वायरस की शरणस्थली बन गए हैं। गार्जियन के अनुसार अमेरिका के ग्लैडस्टोन इंस्टीट्यूट ने लोगों से अपील की है कि वे अपने फ्रिज और डीप फ्रीजर साफ करें। साथ ही उसमें रखा गया सामान भी दिन में दोबारा साफ करें, ताकि वायरस के संक्रमण को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

prime article banner

शोधकर्ताओं ने दी चेतावनी : कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दुनियाभर में चार अरब 80 करोड़ लोग लॉकडाउन या लॉकडाउन जैसी परिस्थिति में रह रहे हैं। दुनियाभर में लोगों ने डीप फ्रीजर में सामान भर दिया है, ताकि हालात ज्यादा खराब होने के समय यह सामान काम आए। इस सामान में ज्यादातर खाने-पीने का सामन हैं, कोल्ड ड्रिंक से लेकर ड्रिंक तक। गार्जियन के अनुसार हम सामान्य रूप से फ्रिज और डीप फ्रीजर को सुरक्षित मानते हैं। मगर अब अमेरिकन सोसाइटी ऑफ माइक्रोबायोलॉजी ने वर्ष 2010 में सार्स वायरस के ऊपर किए गए शोध के आधार पर एक चेतावनी जारी की है।

सोसाइटी के मुताबिक सार्स वायरस और कोरोना वायरस का रूप एक जैसा ही है। कोरोना वायरस डीप फ्रीजर में 28 दिन तक जिंदा रह सकता है, यानी चार हफ्ते तक। ग्लैडस्टोन इंस्टीट्यूट के डॉ. वार्नर ग्रीन का कहना है कि यदि आप मानसिक शांति चाहते हैं तो डीप फ्रीजर में रखे सामान को सैनिटाइज करें। डीप फ्रीजर को भी साफ रखें और खुद को भी।

ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो भी रहें सतर्क : लॉकडाउन से पैदा हुए हालात में लोगों को राहत देने के लिए सरकारों ने ऑनलाइन डिलीवरी को बढ़ावा देने का फैसला किया है। कंपनियां अपनी तरफ से साफ-सफाई की खास रणनीति भी अपना रही हैं। फिर भी आपको अपनी तरफ से सामान लेने और उसे रखने में कुछ सतर्कता बरतनी चाहिए। ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है और आप कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका को न्यूनतम करने में अपना योगदान करेंगे।

क्या करें

  • सीधे सामान की डिलीवरी न लें, किसी स्थान पर उसे रखवाएं और सुरक्षात्मक उपाय के साथ उसे अंदर लाएं
  • हाथ को 20 सेकेंड तक साबुन से अच्छी तरह साफ कर लें
  • क्लीनर नहीं है तो एक तिहाई ब्लीच और दो तिहाई पानी को लेकर आप अपना क्लीनर घर पर तैयार कर सकते हैं
  • सामान को सैनिटाइज करें, एक साफ कपड़े को सैनिटाइज लेकर सामान को अच्छी तरह साफ करें
  • कुछ सेंकेंड तक सैनिटाइजर को सामान पर रहने दें, फिर गर्म पानी में धुले कपड़े से सामान को सुखा लें
  • इसके बाद सामान को रैक पर रखें या फ्रिज या डीप फ्रीजर में रखें
  • डीप फ्रीजर को भी क्लीनर से साफ करें, इसके लिए भी आप ब्लीच का इस्तेमाल करें
  • फ्रिज और डीप फ्रीजर को प्रतिदिन साफ करें, जैसे आप घर के दरवाजे कें हैंडल आदि को करते है

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.