Move to Jagran APP

कोरोना की तेज रफ्तार, दो हफ्ते में नौ गुना बढ़े एक्टिव केस, दिल्‍ली में 19166 महाराष्‍ट्र में 33470 नए मामले, जानें राज्‍यों का आंकड़ा

देश में दो हफ्ते में ही सक्रिय मामलों में नौ गुना बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने की 27 तारीख को देश में सक्रिय मामलों की संख्या 81 हजार थी जो अब बढ़कर सात लाख 23 हजार से अधिक हो गई है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Mon, 10 Jan 2022 07:26 PM (IST)Updated: Tue, 11 Jan 2022 06:38 AM (IST)
कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन/एजेंसियां। कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। दो हफ्ते में ही सक्रिय मामलों में नौ गुना बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने की 27 तारीख को देश में सक्रिय मामलों की संख्या 81 हजार थी जो अब बढ़कर सात लाख 23 हजार से अधिक हो गई है। सक्रिय मामलों की यह संख्या 204 दिन में सबसे अधिक है। दैनिक मामलों में तेजी वृद्धि से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। ओमिक्रोन भी तेजी से फैल रहा है।

loksabha election banner

मुंबई में 13,648, दिल्‍ली में 19,166, महाराष्‍ट्र में 33,470 मामले

मुंबई में 24 घंटे में कोरोना के 13,648 मामले सामने आए जबकि पांच लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 33,470 नए मामले सामने आए जबकि आठ लोगों की मौत हो गई है। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 19,166 नए मामले सामने आए। दिल्ली में अब कोरोना के कुल 65,806 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 44,028 मरीज होम आइसोलेशन में जबकि 1912 अस्पताल में भर्ती हैं।

यूपी में 8,334 और पंजाब में चार हजार नए मामले

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 8,334 नए मामले सामने आए हैं, 335 लोग डिस्चार्ज हुए और संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 33,946 है। 

दिल्‍ली में और सख्‍त हुई पाबंदियां

दिल्ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल ने कहा कि डीडीएमए की बैठक में राष्‍ट्रीय राजधानी में रेस्तरां और बार को बंद करने और केवल 'टेक अवे' सुविधा की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। हर जोन में प्रति दिन केवल एक साप्ताहिक बाजार के संचालन की अनुमति देने का भी फैसला लिया गया है। 

बिहार में 4,737, बंगाल में 19,286 और गुजरात में 6,097 नए केस

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,737 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,938 हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,286 मामले सामने आए हैं जबकि 16 लोगों की मृत्यु हुई है। गुजरात में एक दिन में कोविड-19 के 6,097 नए केस आए हैं जबकि दो लोगों की मौत हो गई है।

उत्‍तराखंड 16 तक स्‍कूल बंद, एक दिन में 1,292 केस

उत्तराखंड में ओमिक्रोन को देखते हुए प्रशासन ने 16 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,292 मामले आए हैं। यही नहीं संक्रमण से पांच लोगों की मृत्यु हुई है।

हरियाणा में 5,736 नए केस, पाबंदिया बढ़ी, पंजाब में 3,969 नए मामले

हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,736 नए मामले और 26 ओमिक्रोन के मामले आए। हरियाणा में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए लागू पाबंदियों को 19 जनवरी सुबह 5 बजे) तक बढ़ाया गया है। ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी स्कूल और कालेज को 26 जनवरी तक के लिए बंद किया है और ऑनलाइन क्लास की इजाजत दी है। वहीं पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,969 नए मामले सामने आए जबकि सात लोगों की मौत हो गई है।

केरल में कोरोना के 5,797 मामले

केरल में 24 घंटे में कोरोना के 5,797 मामले सामने आए हैं जबकि 19 लोगों की मृत्यु हुई है। केरल में 24 घंटों में ओमिक्रोन के 17 नए मामले सामने आए हैं। केरल में ओमिक्रोन के 345 मामले आए हैं। वहीं कर्नाटक में 24 घंटे में ओमिक्रोन के 146 मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में ओमिक्रोन के कुल 479 मामले हैं।

कर्नाटक में 19,166 तमिलनाडु में 13,990 नए मामले

कर्नाटक में 24 घंटे में कोरोना के 11,698 मामले दर्ज हुए हैं जबकि चार की मृत्यु हुई है। कर्नाटक में 60,148 कुल सक्रिय मामले हैं जबकि महामारी से 38,374 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,990 मामले आए जबकि 11 लोगों की मौत हो गई है। राज्‍य में कुल 62,767 सक्रिय मामले हैं।

तमिलनाडु में बढ़ी पाबंदिया, आंध्र प्रदेश में नाइट कर्फ्यू

तमिलनाडु सरकार ने 31 जनवरी तक लॉकडाउन की पाबंदियां बढ़ा दी है। 14 जनवरी से 18 जनवरी के बीच सभी धार्मिक स्थलों पर लोगों को जाने की इजाजत नहीं है। पोंगल के मौके पर 75 फीसद क्षमता के साथ विशेष इंटर-स्टेट बसें चलेंगी। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू की घोषणा की।

24 घंटे में 1,33,008 मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,33,008 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या 7,23,619 हो गई है जो कुल मामलों का 2.03 प्रतिशत है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 2.05 लाख और बंगाल में 78,111 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान 227 दिन बाद सर्वाधिक 1,79,723 नए मामले मिले हैं और 146 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले पिछले साल 27 मई को इससे ज्यादा 1,86,364 केस मिले थे।

देशभर में ओमिक्रोन के 4,033 मामले

देश में दैनिक संक्रमण की दर बढ़कर 13.29 प्रतिशत हो गई है। ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है। अब तक यह वैरिएंट 27 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पाया जा चुका है। महाराष्ट्र में इसके सबसे ज्यादा 1,216 मामले मिले हैं। इसके अलावा राजस्थान में 529, दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, केरल में 333 और गुजरात में 236 ओमिक्रोन के मामले मिल चुके हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता संक्रमित

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कर्नाटक के सीएम बासवराज एस. बोम्मई भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। रक्षा मंत्री सिंह ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संक्रमण के उनमें हल्के लक्षण हैं और उन्होंने घर में ही खुद को दूसरों से अलग कर लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.