Move to Jagran APP

राहत की बात, बेंगलुरु में संक्रमित पाए गए दो अफ्रीकी नागरिकों में नहीं मिला ओमिक्रोन, अलर्ट मोड पर सरकार

ओमिक्रोन की दहशत के बीच देश के लिए राहत की बात यह है कि बेंगलुरु में कोरोना से संक्रमित पाए गए दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों में ओमिक्रोन नहीं मिला है। दोनों के वायरस के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sun, 28 Nov 2021 06:59 PM (IST)Updated: Mon, 29 Nov 2021 12:46 AM (IST)
राहत की बात, बेंगलुरु में संक्रमित पाए गए दो अफ्रीकी नागरिकों में नहीं मिला ओमिक्रोन, अलर्ट मोड पर सरकार
बेंगलुरु में कोरोना से संक्रमित पाए गए दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों में ओमिक्रोन नहीं मिला है। (Tepresentative Image AP)

नई दिल्ली, जेएनएन। ओमिक्रोन की दहशत के बीच देश को बड़ी राहत मिली है। बेंगलुरु में कोरोना से संक्रमित पाए गए दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों में ओमिक्रोन नहीं मिला है। दोनों के वायरस के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जो कम संक्रामक नहीं है। वैसे पूरे देश में भी कोरोना के समग्र हालात में राहत मिलती नजर आ रही है। संक्रमण के नए मामले 10 हजार से नीचे बने हुए हैं।

loksabha election banner

डेल्‍टा वैरिएंट से संक्रमित हैं यात्री

बेंगलुरु ग्रामीण जिले के अधिकारियों ने बताया कि दोनों दक्षिण अफ्रीकी नागरिक डेल्टा से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से एक को 11 नवंबर को और एक को 20 नवंबर को कोरोना से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद देश में ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर दहशत फैल गई थी।

रखी जा रही कड़ी नजर

ओमिक्रोन को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है। पूरे देश में विशेष चौकसी बरती जा रही है। केंद्र सरकार ने खासकर अफ्रीकी और जोखिम की श्रेणी में शुमार अन्य देशों से आने वाले यात्रियों की सघन कोविड जांच के निर्देश दिए हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 8,774

कुल सक्रिय मामले 1,05,691

24 घंटे में टीकाकरण 82.63 लाख

कुल टीकाकरण 122.38 करोड़

मामलों में कमी बरकरार

ओमिक्रोन की दहशत के बीच संक्रमण के मामलों में कमी बनी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 8,774 नए मामले मिले हैं और 621 मौतें हुई हैं, जिनमें 554 मौतें अकेले केरल से हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों में भी हजार से ज्यादा की कमी आई है और इनकी संख्या 1,05,691 रह गई है जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत और 543 दिन में सबसे कम है। दैनिक संक्रमण दर 55 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

रविवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 8,774

कुल मामले 3,45,72,523

सक्रिय मामले 1,05,691

मौतें (24 घंटे में) 621

कुल मौतें 4,67,933

ठीक होने की दर 98.34 प्रतिशत

मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत

पाजिटिविटी दर 0.80 प्रतिशत

सा.पाजिटिविटी दर 0.85 प्रतिशत

ठाणे के ओल्‍ड एज होम में 62 बुजुर्ग संक्रमित

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 'मातोश्री' नामक ओल्ड एज होम में रहने वाले 62 बुजुर्गो को संक्रमित पाया गया है। सभी को ठाणे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से पांच के संबंधी भी संक्रमित मिले हैं और उन सभी को भी सरकारी अस्पताल में रखा गया है।

122.38 करोड़ डोज लगाई गई

केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 135 करोड़ डोज मुहैया कराई हैं। कोविन पोर्टल के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 122.38 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 78.49 करोड़ लोगों को पहली और 43.89 करोड़ लोगों को दोनों डोज दी गई हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.