Move to Jagran APP

Coronavirus News: कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच रहते हुए एक साल में ऐसे बदली दुनिया

Coronavirus News भारत समेत कई देशों में टीकाकरण अभियान जोरों पर है। हालांकि इस अवधि में कोरोना वायरस में कई बदलाव आए हैं जो इसे ज्यादा संक्रामक व घातक बनाते हैं। कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच रहते हुए एक साल बीत चुके हैं।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Wed, 24 Mar 2021 09:36 AM (IST)Updated: Wed, 24 Mar 2021 09:37 AM (IST)
Coronavirus News: कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच रहते हुए एक साल में ऐसे बदली दुनिया
आइए, प्रमुख घटनाक्रम पर डालते हैं एक नजर...

नई दिल्‍ली, जेएनएन। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ की तरफ से कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित किए हुए एक साल बीत चुका है। इसे रोकने के लिए गत वर्ष 24 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई। अगले दिन से पूरे देश में सन्नाटा पसर गया। लोग घरों में दुबक गए। भारत ही नहीं दुनिया के ज्यादातर देशों का यही हाल था। इस बीच विज्ञानियों ने अथक प्रयास से इस घातक वायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन विकसित करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की। फिलहाल भारत समेत कई देशों में टीकाकरण अभियान जोरों पर है। हालांकि, इस अवधि में कोरोना वायरस में कई बदलाव आए हैं जो इसे ज्यादा संक्रामक व घातक बनाते हैं। कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच रहते हुए एक साल बीत चुके हैं। आइए, प्रमुख घटनाक्रम पर डालते हैं एक नजर...

loksabha election banner

दिसंबर 2019

31 चीन के वुहान में पहली बार कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया।

जनवरी, 2020

7 कोरोना वायरस की पहचान की गई।

11 चीन में हुई पहली मौत।

30 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक आपातकाल घोषित किया। 200 हुआ कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा

फरवरी, 2020

20 मौत का आंकड़ा पहुंचा 1,000 और 50,000 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि

29 अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कारण हुई पहली मौत

मार्च, 2020

11 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित की

17 मौतों का आंकड़ा हुआ 10,000 और संक्रमितों का 5,00,000

24 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की

27 ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना संक्रमित पाए गए

अप्रैल 2020

15 भारत में दूसरे चरण के लॉकडाउन की हुई शुरुआत

30 रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन संक्रमित पाए गए

मई, 2020

4 भारत में तीसरे चरण के लॉकडाउन की हुई शुरुआत

17 दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शुमार जर्मनी और जापान में छाई मंदी

18 भारत में चौथे चरण के लॉकडाउन की शुरुआत हुई

जून, 2020

1 भारत में अनलॉक के पहले चरण की हुई शुरुआत

7 ब्राजील ने बंद किया कोरोना संबंधी आंकड़ा जारी करना

जुलाई, 2020

1 भारत में अनलॉक के दूसरे चरण की हुई शुरुआत

7 ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो संक्रमित पाए गए

30 तिमाही के दौरान अमेरिका की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा

अगस्त, 2020

1 भारत में अनलॉक के तीसरे चरण की हुई शुरुआत

26 अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज

कंट्रोल ने कोविड टीकाकरण की योजना बनाई

सितंबर, 2020

1 भारत में चौथे दौर के अनलॉक की शुरुआत हुई

6 भारत 40.2 लाख मामलों के साथ दुनिया का दूसरा सर्वाधिक कोरोना प्रभावित देश बना

9 भारत में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा दैनिक मामले (97 हजार से अधिक) आए

22 अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या दो लाख के पार

अक्टूबर, 2020

1 भारत में पांचवें दौर के अनलॉक की शुरुआत

2 तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व पत्नी मेलानिया में

कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि

डब्ल्यूएचओ ने अनुमान लगाया कि दुनिया की 10 फीसद आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी है

नवंबर, 2020

1 भारत में छठे दौर का अनलॉक प्रारंभ हुआ

5 अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच करोड़ पार

16 मॉडर्ना की वैक्सीन 94.5 फीसद प्रभावी बताई गई

18 फाइजर, बायोएनटेक की वैक्सीन बताई गई 95 प्रतिशत प्रभावी

23 अक्सॉफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण परिणाम की घोषणा, 70.4 फीसद प्रभावी बताई गई

दिसंबर, 2020

1 भारत में सातवें दौर के अनलॉक की शुरुआत

2 ब्रिटेन ने फाइजर की वैक्सीन के इस्तेमाल की दी इजाजत

8 ब्रिटेन में कोरोना टीकाकरण की हुई शुरुआत

जनवरी, 2021

1 देश में आठवें दौर के अनलॉक की हुई शुरुआत

3 डीसीजीआइ ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की दी इजाजत

12 कोविड-19 वैरिएंट्स को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विज्ञानियों के बीच परामर्श शुरू हुआ

16 भारत में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की पीएम मोदी ने की शुरुआत

फरवरी, 2021

1 भारत में नौवें दौर का अनलॉक प्रारंभ हुआ

मार्च, 2021

1 भारत में 10वें दौर के अनलॉक की हुई शुरुआत

12 देश में 83 दिनों के बाद आए सबसे ज्यादा (24,882) दैनिक मामले


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.