Move to Jagran APP

Coronavirus India Update: देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटे, उबरने की दर लगभग 91 फीसद के करीब

Coronavirus India Update देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है। देश में करीब डेढ़ महीने बाद कोरोना के सबसे कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। शनिवार देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 164301 नए मरीज मिले।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Sun, 30 May 2021 07:39 AM (IST)Updated: Sun, 30 May 2021 07:39 AM (IST)
Coronavirus India Update: देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटे, उबरने की दर लगभग 91 फीसद के करीब
देश में कोरोना महामारी की स्थिति में तेजी से सुधार। (फोटो: दैनिक जागरण)

नई दिल्ली, ब्यूरो। देश में डेढ महीने बाद सबसे कम नए मामले भी सामने आए हैं। नए मामलों से ज्यादा मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं, लेकिन प्रतिदिन होने वाली मौतें साढ़े तीन हजार के आसपास बनी हुई हैं जो चिंता का कारण है। शनिवार देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,64,301 नए मरीज मिले हैं तो 3,450 और लोगों की जान भी चली गई है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान एक दिन में सर्वाधिक 4,529 मौतें 19 मई को दर्ज की गई थीं। सक्रिय मामले 1,06,016 और कम हुए हैं और वर्तमान में इनकी संख्या 21,10,334 हैं। कोरोना से उबरने की दर करीब 91 फीसद है।

loksabha election banner

महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या बढ़ी

पिछले 24 घंटों में जिन 3,450 लोगों की मौत हुई उनमें सबसे ज्यादा 832 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके बाद कर्नाटक में 492, तमिलनाडु में 486, केरल में 198, उत्तर प्रदेश में 155, बंगाल में 148, पंजाब में 125,दिल्ली में 122 और आंध्र प्रदेश में 104 और लोगों की जान गई है।

----------------------------------------------

5-10 फीसद संक्रमण दर वाले राज्य

राज्य            संक्रमण दर ([प्रतिशत में)]

पंजाब                   5.1

उत्तराखंड             5.2

चंडीग़़ढ                 5.4

राजस्थान             5.7

जम्मू-कश्मीर        6.3

त्रिपुरा                  7.0

महाराष्ट्र              7.9

लद्दाख                 8.5

([28 मई तक के आंकड़े)]

--------------------------------------------

कोरोना एक नजर में

(रात 11 बजे तक के आंकड़े)


स्वस्थ 2,62,675

कुल मामले 2,78,92,629

कुल मौतें 3,25,985

कुल स्वस्थ 2,54,45,153

सक्रिय मामले 21,10,334

सक्रिय मामलों में कमी 1,06,016

दूसरी लहर में 550 डाक्टरों की कोरोना से मौत

देशभर में 550 डाक्टर कोरोना की दूसरी लहर का शिकार हुए हैं। इनमें सबसे अधिक 104 डाक्टर दिल्ली के हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने 10 दिन में दूसरी बार कोरोना से जान गंवाने वाले डाक्टरों की सूची जारी की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.