Move to Jagran APP

कोरोना की जांच क्षमता बढ़ी, स्वस्थ होने की दर में भी हुआ सुधार; 1.86 लाख से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ

Coronavirus in India Updates केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस समय 674 सरकारी और 250 निजी प्रयोगशालाओं में सैंपल की जांच की जा रही है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Published: Wed, 17 Jun 2020 10:09 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jun 2020 10:13 PM (IST)
कोरोना की जांच क्षमता बढ़ी, स्वस्थ होने की दर में भी हुआ सुधार; 1.86 लाख से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ
कोरोना की जांच क्षमता बढ़ी, स्वस्थ होने की दर में भी हुआ सुधार; 1.86 लाख से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना के खिलाफ जंग में मरीजों की जांच की क्षमता तेजी से बढ़ रही है। केंद्र सरकार ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच के लिए प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ा रही है। मौजूदा समय में सरकारी और निजी क्षेत्र की 924 प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं। अब तक करीब 61 लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 52.80 फीसद हो गई है।

loksabha election banner

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस समय 674 सरकारी और 250 निजी प्रयोगशालाओं में सैंपल की जांच की जा रही है। अब तक 60,84,256 नमूनों की जांच हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटे में 1,63,187 नमूनों की जांच की गई है। वैसे देश में एक दिन में तीन लाख नमूनों की जांच करने की क्षमता हो गई है। मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 52.80 फीसद हो गई है।

मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक 3,54,065 लोग अभी तक संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 1,86,934 मरीज अभी तक पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मामले 1,55,227 हैं। 11,903 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है।

वहीं, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पीटीआइ और अन्य स्रोतों से मिली सूचनाओं के मुताबिक बुधवार को 8,348 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को 243 मौतें हुईं, जिसमें महाराष्ट्र में 114, तमिलनाडु में 48, उत्तर प्रदेश में 30, गुजरात में 27, बंगाल में 11, कर्नाटक में आठ, आंध्र प्रदेश में दो और राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में एक-एक मौत शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों से मिले आंकड़ों में अंतर का कारण राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को डाटा मिलने में देरी है। इसके अलावा समाचार एजेंसियां राज्यों से सीधे डाटा जुटाती हैं।

महाराष्ट्र में तीन हजार से ज्यादा नए केस

महाराष्ट्र में फिर नए मामले बढ़ गए हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान राज्य में 3,307 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,752 हो गई है। राज्य में अब तक 5,651 लोगों की जान भी जा चुकी है। अब तक 59,166 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 51,921 सक्रिय मामले रह गए हैं। राज्य में अब तक सात लाख से अधिक लोगों की जांच की गई है।

तमिलनाडु में संक्रमित 50 हजार के पार

तमिलनाडु में हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं। राज्य में 2,174 नए मामलों सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50193 हो गई है। तमिलनाडु 50 हजार से ज्यादा संक्रमितों वाला देश का दूसरा राज्य बना गया है। इससे ज्यादा महाराष्ट्र में ही मरीज हैं। राज्य में अब तक 576 लोगों की जान भी जा चुकी है। इसी तरह 351 नए मरीजों के साथ आंध्र प्रदेश में 7,071, 204 नए केस के साथ कर्नाटक में 7,734 और 75 नए मामलों के साथ केरल में 2,696 संक्रमित अब तक सामने आ चुके हैं।

गुजरात में भी बढ़ रहे मामले

गुजरात में भी नए मामले बढ़ने लगे हैं। 520 नए मामलों के साथ राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 25,148 हो गई है। कोरोना महामारी में राज्य में अब तक 1,561 लोगों की जान भी ले ली है।

उत्तर प्रदेश में 15 हजार से ज्यादा हुए मरीज

उत्तर प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार को भी 583 नए मामले सामने आए। अब तक 15,181 संक्रमित पाए जा चुके हैं। जबकि, 465 लोगों की मौत हुई है। बंगाल में 391 नए मामले सामने आए हैं और 12,300 कुल मरीज हो गए हैं। 122 नए मरीजों के साथ राजस्थान में आंकड़ा 13,338 पर पहुंच गया है। असम में 4,605, ओडिशा में 4,338, उत्तराखंड में 1,985, पंजाब में 3,585 और जम्मू-कश्मीर में 5,406 संक्रमित मामले अब तक सामने आ चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.