Move to Jagran APP

गुजरात के धर्मगुरु बोले, पीरियड्स के दौरान पति के लिए खाना पकाने वाली महिला का होगा कुत्ते के रूप में पुनर्जन्म

स्वामी कृष्णस्वरूप ने कहा कि यह निश्चित है कि जो पुरुष पीरियड्स वाली महिलाओं के हाथ का पका हुआ खाना खाता है उसका बैल के रूप में पुनर्जन्म होगा।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 18 Feb 2020 09:22 PM (IST)Updated: Thu, 20 Feb 2020 09:54 PM (IST)
गुजरात के धर्मगुरु बोले, पीरियड्स के दौरान पति के लिए खाना पकाने वाली महिला का होगा कुत्ते के रूप में पुनर्जन्म
गुजरात के धर्मगुरु बोले, पीरियड्स के दौरान पति के लिए खाना पकाने वाली महिला का होगा कुत्ते के रूप में पुनर्जन्म

अहमदाबाद, प्रेट्र। पीरियड्स को लेकर गुजरात के एक धर्मगुरु ने विवादित बयान दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पीरियड्स के दौरान पति के लिए खाना पकाने वाली महिला का पुनर्जन्म कुत्ते के रूप में होगा, जबकि उसका बनाया खाना खाने वाला पति अगले जन्म में बैल के रूप में पैदा लेगा।

gujarat banner

स्वामी कृष्णस्वरूप दासजी ने की टिप्पणी 

यहां ध्यान देने वाली बात है कि जिस स्वामी कृष्णस्वरूप दासजी ने यह टिप्पणी की है, वह स्वामीनारायण मंदिर के 'नर-नारायण देवगड़ी' पंथ से जुड़े हैं। स्वामीनारायण मंदिर ही भुज में श्री सहजानंद ग‌र्ल्स इंस्टीट्यूट (एसएसजीआइ) चलाता है, जिसकी प्रिंसिपल और महिला कर्मचारियों ने 11 फरवरी को यह जांच करने के लिए 60 छात्राओं के कपड़े उतरवा दिए थे कि कहीं वो पीरियड्स में तो नहीं हैं। कॉलेज के हॉस्टल के मेस में पीरियड्स वाली छात्राओं को दूसरी छात्राओं के साथ बैठकर खाना नहीं खाने दिया जाता। प्रिंसिपल रीता रनिंगा और महिला कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

तो बैल का पति के रूप में पुनर्जन्‍म होगा 

स्वामी कृष्णस्वरूप ने कहा कि यह निश्चित है कि जो पुरुष पीरियड्स वाली महिलाओं के हाथ का पका हुआ खाना खाता है, उसका बैल के रूप में पुनर्जन्म होगा। उन्होंने यहां तक कह दिया, 'मुझे इसकी परवाह नहीं है कि आपको मेरे विचार पसंद हैं या नहीं, लेकिन हमारे शास्त्रों ने यह सब लिखा हुआ है। अगर कोई महिला पीरियड्स के दौरान अपने पति के लिए खाना पकाती है तो निश्चित रूप से अगले जन्म में वह कुत्ते के रूप में पैदा होगी।' स्वामी कृष्णस्वरूप के इस प्रवचन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, यह वीडियो कब का और कहां का है यह स्पष्ट नहीं पाया है।

पीरियड्स का समय तपस्या के समान

स्वामी ने महिलाओं को इस बात के लिए फटकार भी लगाई है कि वे पीरियड्स को लेकर लापरवाह रहती हैं। उन्होंने कहा, 'महिलाओं को यह एहसास नहीं होता कि पीरियड्स का समय तपस्या के समान है। यह हमारे शास्त्रों में लिखा है। मैं यह सब कहना नहीं चाहता था, लेकिन मुझे आपको सावधान करना था। पुरुषों को खाना पकाना सीखना चाहिए..इससे आपको मदद मिलेगी।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.