Move to Jagran APP

गोवा में चार निजी अस्पताल भी करेंगे COVID-19 मरीजों का इलाज: CM सावंत

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि गोवा के सीओवीआईडी -19 के मामला 11 अगस्त को 9444 थे।

By Nitin AroraEdited By: Published: Wed, 12 Aug 2020 04:39 PM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 04:39 PM (IST)
गोवा में चार निजी अस्पताल भी करेंगे COVID-19 मरीजों का इलाज: CM सावंत
गोवा में चार निजी अस्पताल भी करेंगे COVID-19 मरीजों का इलाज: CM सावंत

पणजी, पीटीआइ। गोवा में सीओवीआईडी -19 के प्रकोप के बाद पहली बार, तटीय राज्य के चार निजी अस्पतालों ने मरीजों के इलाज के लिए सहमति व्यक्त की है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा। ये अस्पताल राज्य सरकार द्वारा स्थापित मौजूदा दो COVID-19 अस्पतालों के अतिरिक्त होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तरी गोवा के पोंडा शहर में दो सरकारी अस्पतालों में से एक कार्यात्मक हो गया है। हमने 27 मरीजों को नई सुविधा में स्थानांतरित किया है।

loksabha election banner

मडगांव में एक सीओवीआईडी -19 अस्पताल पहले से ही कार्यात्मक है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उद्योगों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की मदद से चार COVID देखभाल केंद्र स्थापित किए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि गोवा के सीओवीआईडी -19 के मामला 11 अगस्त को 9,444 थे।

बता दें कि अब दुनिया में कोरोना वायरस के मामले भारत में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 23 लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 23 लाख 29 हजार 638 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 46,091 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 लाख 39 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 60,963 नए मामले सामने आए और 834 मौतें हुईं। ये आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है। अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 52,956 और 54,923 नए मामले आए हैं।

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है, लेकिन देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है। बात प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है। भारत से अधिक मामले अमेरिका (5,304,394), ब्राजील (3,112,393) में हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के अनुसार 11 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए 2 करोड़ 60 लाख 15 हजार 297 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 7 लाख 33 हजार 449 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 31 मार्च को 88.83 फीसद सक्रिय मामलों की तुलना में इस समय इनकी संख्या 28.21 फीसद रह गई है। इनमें से भी एक फीसद से भी कम मरीज वेंटीलेटर पर हैं, जबकि तीन फीसद से कम मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। आइसीयू में चार फीसद से कम मरीज हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.