Move to Jagran APP

जानिए, क्या है वायरल VIDEO का सच, कौन है यह बच्ची

युवराज सिंह सहित कई क्रिकेटर्स ने इसे शेयर किया, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया में इस वीडियो को लेकर हजारों कमेंट्स और प्रतिक्रियाएं मिलीं।

By Mohit TanwarEdited By: Published: Wed, 23 Aug 2017 11:29 AM (IST)Updated: Wed, 23 Aug 2017 12:00 PM (IST)
जानिए, क्या है वायरल VIDEO का सच, कौन है यह बच्ची
जानिए, क्या है वायरल VIDEO का सच, कौन है यह बच्ची

नई दिल्ली,जेएनएन। बीते दिनों सोशल मीडिया में हर तरफ एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। यह छोटी बच्ची एक से पांच तक की गिनती सीख रही है। वीडियो में बैकग्राउंड पर एक महिला की आवाज सुनाई दे रही है, जो बच्ची से पूछ रही है, वन कहां है, टू कहां हैं... पाइव कहां हैं। बच्ची जब थ्री में कंफ्यूज हो जाती है, तो महिला उसे कस कर डांटती है।

loksabha election banner

इससे वह बच्ची काफी डर जाती है। मगर, उसे पढ़ा रही महिला का दिल नहीं पसीजता है। वह इस बीच बच्ची के गाल में एक जोरदार तमाचा भी जड़ देती है। बच्ची बार-बार महिला से प्यार से पढ़ाने को कहती है, तभी महिला उसे फटकारते हुए तमाचा मार देती है।

इस प्यारी बच्ची की प्यार से पढ़ाने की गुजारिश को देखकर दुनिया में हर किसी को तरस आ जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस वीडियो में दिख रही बच्ची के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि यह बच्ची सिंगर और कंपोजर तोशी शारिब साबरी की भांजी हया है।

मामले का खुलासा शारिब-साबरी के इंस्टाग्राम एकाउंट में दिखे कई वीडियोज और तस्वीरों के जरिये हो सका, जिनमें वह बच्ची मस्ती करती दिखी। एक वीडियो में हया स्वतंत्रता दिवस मनाती दिख रही है। वहीं, एक अन्य वीडियो में बच्ची नमाज की तैयारी करती दिख रही है। 

Independance day wish from my jaanam baby JAI HIND

A post shared by Sharib Sabri (@sharibsabri) on

एक तस्वीर में खुद शारिब ने लिखा है कि मेरी भांजी अब नमाज पढ़ने जा रही है। उसी पोस्ट से यह स्पष्ट हुआ है कि यह बच्ची शारिब की भांजी हैं। गौरतलब है कि कोहली ने शनिवार को इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया था।

युवराज सिंह सहित कई क्रिकेटर्स ने इसे शेयर किया, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया में इस वीडियो को लेकर हजारों कमेंट्स और प्रतिक्रियाएं मिलीं। लोग इस वीडियो को शर्मनाक कह रहे हैं और हया को पढ़ाने वाली महिला की निंदा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: शरद यादव के नेतृत्व में जदयू के बागी बुलाएंगे राष्ट्रीय परिषद की बैठक

यह भी पढ़ें: मणिपुर के पूर्व सीएम का निधन, सोनिया गांधी ने व्यक्त की संवेदना

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.