छत्तीसगढ़: बढ़ते तापमान से बूंद-बूंद के लिए तरसे लोग, पानी के लिए तय करनी पड़ रही मीलों की दूरी
water crisis लगातार बढ़ती गर्मी से रायपुर के कई इलाकों में अभी से पानी की किल्लत होने लगी है।

रायपुर, एजेंसी। लगातार तापमान अपना रंग बदल रहा है। धीरे-धीरे गर्मी अपने चरम पर पहुंच रही है। लगातार बढ़ते तापमान से छत्तीसगढ़ रायपुर में अभी से पानी की कमी होने लगी है। जिन क्षेत्रों में पानी की कमी हो रही है, वहां रहने वाले लोगों को या तो पानी लेने के लिए दूर तक जाना होता है या फिर लंबी लाइनों में लगकर इंतजार करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि उन्हें रोजाना के इस्तेमाल के लिए पानी लेने के लिए बहुत दूर तक जाना होता है क्योंकि उन्हे पानी के टैंकर भी मुहैया नहीं करवाए जाते है।
नगर आयुक्त शिव अनंत तायल ने कहा कि जल संकट मुख्य रूप से ग्राउंड लेवल पर पानी कम होने के कारण होता है। इससे निपटने के लिए लगातार प्रयास जारी है। हम वाटर हार्वेस्टिंग के जरिए वाटर रिचार्जिंग पर काम कर रहे हैं। अमृत मिशन के जरिए सभी घरों को पाइप लाइन से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही पानी के टैंकर भी दिए जाएंगे।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 24 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने का अनुमान है। गौरतलब है कि रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के पश्चिमी इलाके में अगले दो दिनों तक लू चलने की स्थिति रहेगी और लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
Edited By Ayushi Tyagi