Move to Jagran APP

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बंगले से निकाले गए एक दर्जन धामन और कोबरा जैसे जहरीले सांप

Chhattisgarh news छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित सरकारी बंगले से 13 धामन और कोबरा जैसे जहरीले सांप निकाले गए। बारिश में मुख्यमंत्री निवास समेत शहर की पाश कालोनियों के घरों में से सांप निकल रहे हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Sun, 01 Aug 2021 08:26 PM (IST)Updated: Sun, 01 Aug 2021 08:26 PM (IST)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बंगले से निकाले गए एक दर्जन धामन और कोबरा जैसे जहरीले सांप
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश के रायपुर स्थित सरकारी बंगले से

वाकेश कुमार साहू, रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश के रायपुर स्थित सरकारी बंगले से 13 धामन और कोबरा जैसे जहरीले सांप निकाले गए। बारिश में मुख्यमंत्री निवास समेत शहर की पाश कालोनियों के घरों में से सांप निकल रहे हैं। पिछले दो माह में घनी आबादी क्षेत्र से एक हजार से अधिक सांप पकड़कर जंगलों में छोड़े जा चुके हैं।

loksabha election banner

घनी आबादी क्षेत्र में पकड़े गए दो माह में एक हजार से अधिक सांप

स्नैक हेल्पलाइन कंजर्वेशन सोसायटी के साजिद खान ने बताया कि जून और जुलाई में मुख्यमंत्री निवास से 13 सांप पकड़ चुके जा हैं। इनमें धामन, कोबरा (नाग) और अढ़ोसिया जैसे कई प्रजाति के सांप शामिल हैं। मुख्यमंत्री निवास से सप्ताह में दो से तीन काल आते हैं। पिछले साल यहां से 25 सांप पकड़े गए थे।

उन्होंने बताया कि राजधानी के विभिन्न हिस्सों से इन दो माह में विभिन्न प्रजाति के लगभग 1000 हजार सांप पकड़े जा चुके हैं। सांपों को पकड़ने के लिए रोज चार से पांच काल आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा सांप सिविल लाइन के मंत्री बंगले, आफिसर कालोनी, डब्ल्यूआरएस कालोनी, दलदल सिवनी, पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी क्षेत्र, भाठागांव, अमलीडीह, डूंडा आदि क्षेत्र में निकलते हैं।

अजगर भी हैं राजधानी में

साजिद ने बताते हैं कि राजधानी में अजगर भी है। ये ज्यादातर सेजबहार, कमल विहार, डूंडा, अमलेश्वर क्षेत्र में मिलते हैं। इसके अलावा करैत (रसल वाइपर) की संख्या ज्यादा है।

एक साथ मिले 14 करैत

गत दिनों डब्ल्यूआरएस कालोनी के मिल सेक्सन में एक साथ 14 करैत पकड़े गए हैं। यह बेहद खतरानक तरीके से हमला करता है और ये पांच फीट दूरी से डस लेता है। यह सांप एक बार में शरीर में 120 से 250 मिलीग्राम तक जहर छोड़ता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.