Move to Jagran APP

सुरक्षा बलों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा कोरोना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में तीन हजार एक्टिव केस

कोरोना तेजी से पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों को अपनी चपेट में ले रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बीते चार दिनों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (The Central Armed Police Forces CAPFs) में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Mon, 10 Jan 2022 11:21 PM (IST)Updated: Mon, 10 Jan 2022 11:52 PM (IST)
सुरक्षा बलों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा कोरोना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में तीन हजार एक्टिव केस
कोरोना तेजी से पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों को अपनी चपेट में ले रहा है।

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। कोरोना तेजी से पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों को अपनी चपेट में ले रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बीते चार दिनों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (The Central Armed Police Forces, CAPFs) में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सीएपीएफ यानी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं दिल्‍ली पुलिस के लगभग 1000 कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

loksabha election banner

समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले एनडीआरएफ और एनएसजी के अतिरिक्त पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और एसएसबी में नौ जनवरी तक 2900 से अधिक उपचाराधीन संक्रमित हैं। पांच जनवरी को इन बलों में 964 एक्टिव केस थे। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (the Central Industrial Security Force, CISF) में सबसे अधिक 1068 एक्‍ट‍िव केस हैं।  

गौरतलब है कि सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force, CISF) के पास देश के अहम प्रतिष्ठानों एवं हवाई अड्डों की सुरक्षा का जिम्मा होता है। वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force, CRPF) में 677 एक्टिव केस हैं। वहीं देश की सरहदों की रखवाली करने वाले सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force, BSF) में 515 एक्‍टि‍व केस हैं। वहीं नेपाल और भूटान की सीमाओं की रखवाली करने वाले सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal, SSB) में 379 उपचाराधीन मरीज हैं।

वहीं चीन के साथ लगती एलएसी की निगेहबानी करने वाले भारत तिब्बत सीमा बल (Indo-Tibetan Border Police, ITBP) में 148 एक्टिव केस हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (National Disaster Response Force, NDRF) में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 90 जबकि आतंकवाद निरोधक केंद्रीय कमांडो बल राष्ट्रीय सुरक्षागार्ड (National Security Guard, NSG) में यह संख्या 27 है। मालूम हो कि सीएपीएफ में महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 92 हजार कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 348 जवानों की संक्रमण से मौत हो गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.