Move to Jagran APP

राज्यपाल से मिलने के बाद बोलीं कंगना रनोट, अन्याय के बारे में हुई बात; न्याय मिलने की है उम्मीद

Kangana Ranaut News कंगना रनोट ने महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।

By Manish PandeyEdited By: Published: Sun, 13 Sep 2020 08:41 AM (IST)Updated: Sun, 13 Sep 2020 05:32 PM (IST)
राज्यपाल से मिलने के बाद बोलीं कंगना रनोट, अन्याय के बारे में हुई बात; न्याय मिलने की है उम्मीद
राज्यपाल से मिलने के बाद बोलीं कंगना रनोट, अन्याय के बारे में हुई बात; न्याय मिलने की है उम्मीद

मुंबई, जेएनएन। अपने कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद शिवसेना पर बरसने वाली कंगना रनोट (Kangana Ranaut) आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की है। राज्यपाल से मिलने के बाद कंगना रनोट ने कहा कि मैं कोई पॉलिटिशियन तो हूं नहीं। मैंने एक आम नागरिक के तौर पर राज्यपाल से मुलाकात की है। मैंने राज्यपाल से अपने साथ हुए अन्याय के बारे में बात की। मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा। इसके साथ ही कंगना ने कहा कि राजनीति से मेरा कोई लेना देना नहीं है। राज्यपाल ने बेटी की तरह मेरी बात सुनी और मुझे सहानुभूति दी। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा।

loksabha election banner

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले की जांच में मुंबई की तुलना गुलाम कश्मीर से करने के बाद से ही कंगना और शिवसेना के बीच टकराव जारी है।

केंद्रीय मंत्री और आरपीआइ अध्यक्ष रामदास आठवले ने शुक्रवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करके कंगना को मुआवजा दिए जाने की मांग की थी। रामदास आठवले ने कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई को गलत ठहराया था। साथ ही उन्होंने कंगना के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात भी की थी।

इस मामले में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहले ही इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रमुख एडवाइजर अजॉय मेहता को तलब भी किया था। मिल रही जानकारी के अनुसार राज्यपाल इस पूरे विवाद पर एक रिपोर्ट तैयार कर उसे केंद्र को भेजने वाले हैं।

कंगना के निशाने पर सोनिया गांधी

कंगना शिवसेना के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए हैं। इससे पहले अपने कार्यालय में हुई तोड़फोड़ से आक्रोशित कंगना ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को निशाने पर लिया था। कंगना ने ट्विटर पर लिखा, आदरणीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी, क्या एक महिला होने के नाते महाराष्ट्र में आपकी सरकार द्वारा मेरे साथ हो रहे बर्ताव पर आपको तकलीफ नहीं हुई? आप पश्चिम में पली-बढ़ी हैं। आप भारत में रहती हैं। आप महिलाओं के संघर्ष से अवगत होंगी। आपकी चुप्पी और उपेक्षा को इतिहास जज करेगा। आपकी खुद की सरकार महिलाओं का उत्पीड़न कर रही है और कानून-व्यवस्था का मजाक बना रही है। मुझे उम्मीद है कि आप हस्तक्षेप करेंगी।

दाऊद का घर तोड़ने नहीं जाते: फड़नवीस

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फ़़डनवीस ने कंगना मामले को तूल देने के लिए शिवसेना को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र सरकार को ऐसा लगता है कि उनकी ल़़डाई कोरोना से नहीं, बल्कि कंगना से है। आपने उसका कार्यालय तोड़ा। अब किस शिवसेना नेता का घर अवैध है, यह बात बाहर आ रही है। आप अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का घर तोड़ने नहीं जाते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.