Move to Jagran APP

Ayodhya Verdict : 2002 में बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र से हटा दिया था मंदिर मुद्दा, तब विहिप बोली शुरु करेंगे मंदिर निर्माण

Ayodhya Verdict साल 2002 में बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र से राममंदिर के मुद्दे को ही हटा दिया था उसके बाद विहिप ने मंदिर निर्माण शुरू करने की बात कही।

By Vinay TiwariEdited By: Published: Thu, 17 Oct 2019 04:56 PM (IST)Updated: Sat, 09 Nov 2019 10:24 AM (IST)
Ayodhya Verdict : 2002 में बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र से हटा दिया था मंदिर मुद्दा, तब विहिप बोली शुरु करेंगे मंदिर निर्माण
Ayodhya Verdict : 2002 में बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र से हटा दिया था मंदिर मुद्दा, तब विहिप बोली शुरु करेंगे मंदिर निर्माण

नई दिल्ली [जागरण स्पेशल]। Ayodhya Verdict : अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद की जड़े धीरे-धीरे गहरी होती चली गई। एक समय था जब भाजपा राम मंदिर के मुद्दे को लेकर ही सबसे आगे चल रही थी मगर फरवरी 2002 में जब चुनाव का समय आया तो भाजपा ने इसे अपने चुनावी घोषणापत्र में शामिल किए जाने से ही इन्कार कर दिया। दरअसल विपक्षी दल भाजपा पर ये आरोप लगा रहे थे कि भाजपा के पास चुनाव जीतने के लिए और कोई मुद्दा नहीं है।

loksabha election banner

इस वजह से भाजपा ने राम मंदिर मुद्दे को ही अपने घोषणापत्र से निकाल दिया। विश्व हिंदू परिषद ने भाजपा के इस निर्णय का साथ नहीं दिया, कहा कि वो राम मंदिर के लिए खुद ही सब कुछ करेंगे। उसी के बाद विहिप नेताओं ने घोषणा की कि वो अब कारसेवकों के साथ मिलकर 15 मार्च से मंदिर का निर्माण शुरु करेंगे। 

विहिप ने की अपील, अयोध्या में जुटे कार्यकर्ता 

विश्व हिंदू परिषद ने जब अयोध्या में मंदिर निर्माण शुरू करने की तारीख की घोषणा कर दी उसके बाद पूरे देश से हिंदू प्रेमी अयोध्या की ओर रवाना हो गए। एक समय ऐसा आया कि अयोध्या के सारे होटल, गेस्ट हाउस, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, धर्मशालाएं, यात्री निवास स्थल, हर की पैड़ी और फैजाबाद के सभी वीआईपी होटल सहित अन्य जगहों पर सिर्फ कारसेवक ही दिखाई दे रहे थे। नगर निगम और पुलिस प्रशासन इन लाखों कार्यकर्ताओं को संभाल पाने में ही असहाय हो गया। चूंकि अचानक से इतने कारसेवक अयोध्या पहुंच गए थे इस वजह से उनके लिए वहां इंतजाम भी अपर्याप्त थे। रोजमर्रा के सामान भी मिलने मुश्किल हो गए थे। कारसेवकों की बढ़ती भीड़ को देखकर प्रशासन इनको दैनिक जरूरत की सुविधाएं मुहैया कराने में भी असमर्थ हो गया।

विहिप ने कारसेवकों से की वापस जाने की अपील 

अयोध्या के 5 कोस और फैजाबाद के बस अड्डे और आसपास के दायरे में इतने कारसेवक जमा हो चुके थे कि अब और कारसेवकों के वहां पहुंचने के लिए जगह ही नहीं बची थी। इससे फैजाबाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। राजधानी लखनऊ तक संदेश भेजा गया, वहां से और मदद भेजी गई। साथ ही विहिप नेताओं से भी मदद करने की अपील की गई कि वो अब और कारसेवकों को अयोध्या आने से रोकने की अपील करें, साथ ही जो लोग आ चुके हैं उनको भी उनके शहर वापस जाने के लिए कहा जाए जिससे स्थिति संभाली जा सके। प्रशासन के निर्देश पर विहिप ने कारसेवकों से वापस जाने के लिए कहा तब वो वापस लौटना शुरु हुए।

गुजरात के गोधरा में हुआ दर्दनाक कांड, फैली हिंसा 

27 फरवरी 2002 को गुजरात में स्थित गोधरा शहर में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने से 59 यात्री मारे गए जिनमें अधिकांश लोग हिन्दू बिरादरी से थे। इस घटना का आरोप मुख्य रूप से मुस्लमानों पर लगाया गया जिसके बाद गुजरात में 2002 के दंगे हुए। सरकार द्वारा नियुक्त एक जांच कमीशन का कहना था कि ट्रेन के कोच में आग लगने से दुर्घटना हुई थी लेकिन आगे चलकर यह कमीशन असंवैधानिक घोषित किया गया था। 28 फरवरी 2002 तक, 51 लोग आगजनी, दंगा और लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे।  

बाकी शहरों में भी फैली हिंसा 

गुजरात के गोधरा कांड के बाद से कई अन्य शहरों में भी इसी तरह से सांप्रदायिक हिंसा की आग फैलने लगी। सरकार की ओर से इनकी रोकथाम के लिए पहले ही काफी कदम उठाए गए मगर कुछ जगहों पर फिर भी स्थिति नहीं संभाली जा सकी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.