Move to Jagran APP

एके 47 के बल पर अरविंदो फार्मा के निदेशक के अपहरण की कोशिश

हैदराबाद के बेहद पॉश इलाके बंजारा हिल्स में मंगलवार सुबह एक पार्क के निकट एके 47 से लैस एक हमलावर ने अरविंदो फार्मा के निदेशक एवं उपाध्यक्ष के. नित्यानंद रेड्डी को अगवा करने की नाकाम कोशिश की।

By Murari sharanEdited By: Published: Wed, 19 Nov 2014 08:34 PM (IST)Updated: Thu, 20 Nov 2014 06:56 AM (IST)

हैदराबाद। हैदराबाद के बेहद पॉश इलाके बंजारा हिल्स में मंगलवार सुबह एक पार्क के निकट एके 47 से लैस एक हमलावर ने अरविंदो फार्मा के निदेशक एवं उपाध्यक्ष के. नित्यानंद रेड्डी को अगवा करने की नाकाम कोशिश की। रेड्डी और उनके भाई की ओर से प्रतिरोध किए जाने पर हमलावर ने फायरिंग शुरू कर दी। नित्यानंद ने भी अपनी पिस्तौल से बचाव में गोलियां चलाई।

loksabha election banner

इसके बाद हमलावर एके-47 छोड़कर भाग निकला। अरविंदो फार्मा देश की शीर्ष दस दवा कंपनियों में शुमार है। इससे पहले अरविंदो 2012 में उस वक्त चर्चा में आए थे जब जगनमोहन रेड्डी से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआइ ने उनके खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।

तीन राउंड गोलियां चलाई

सहायक पुलिस आयुक्त उदय कुमार रेड्डी के मुताबिक अपहरण की कोशिश के दौरान हमलावर ने हवाई फाय¨रग के अलावा और उनकी कार पर गोलियां दागीं। दोनों ओर से हुई फायरिंग में कोई भी घायल नहीं हुआ है। हमलावर ने तीन राउंड गोलियां चलायीं। पुलिस ने एके-47 और मौके से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। हालांकि, हमलावर की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हमले का मकसद साफ हो सकेगा।

सैर करने गए थे रेड्डी

घटना के बाद रेड्डी ने पत्रकारों को बताया कि सुबह करीब 7 बजे सैर पूरी करने के बाद जैसे ही वह अपनी कार में आकर बैठे, तभी एके 47 से लैस हमलावर आया और धमकाने लगा। मैंने हथियार पकड़ने की कोशिश की और मदद के लिए शोर मचाया। कार में मौजूद भाई शिवानंद रेड्डी ने उसे पकड़ने की कोशिश की। भागने से पहले हमलावर ने कार पर कई राउंड गोलियां चलाई। नित्यानंद ने हमले से पहले धमकी मिलने या फिरौती की मांग से इन्कार किया है। पुलिस नक्सलियों और पूर्व नक्सलियों समेत मामले से जुडे़ सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

ग्रेहाउंड्स की है एके-47

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त ने बताया कि हमले में इस्तेमाल की गई एके-47 राइफल नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा लेने वाले देश के तेजतर्रार कमांडो बल ग्रेहाउंड्स की है। यह एके-47 इस साल जनवरी से गायब थी। नरसिंगी पुलिस थाने में एके-47 गायब होने का मुकदमा दर्ज है।

वीआइपी इलाके में घटना से अफरातफरी

नित्यानंद रेड्डी के अपहरण की कोशिश जिस इलाके में हुई, वहां तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के आवास हैं। बंजारा हिल्स और जुबली हिल्स इलाके में कई और बड़ी शख्सीयतों के मकान हैं। पार्क में हर रोज नेता, नौकरशाह, कारोबारी, फिल्म अभिनेता और सेलिब्रिटी सुबह सैर के लिए आते हैं।

मुख्यमंत्री को विधानसभा में देना पड़ा बयान

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को घटना के बाद विधानसभा में बयान जारी करना पड़ा। नेता विपक्ष के. जन रेड्डी और एमआइएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के आग्रह के बाद राव ने विधानसभा में बयान दिया। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने नित्यानंद के घर पहुंचकर हालचाल जाना।

जल्द जांच चाहता है उद्योग जगत

उद्योग जगत ने घटना की जल्द जांच की मांग की है। एक शीर्ष फार्मा कंपनी के अधिकारी के मुताबिक घटना से हैदराबाद की निवेश की छवि को नुकसान पहुंच सकता है। मैं रेड्डी से व्यक्तिगत रूप से परिचित हूं। वह विनम्र और बहुत नपा-तुला बोलने वाले व्यक्ति हैं।

आंध्र प्रदेश चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष शिव कुमार रूंगटा ने कहा कि घटना के पीछे जो भी कारण रहा हो, लेकिन यह हमला चौंकाने वाला है और इससे बाहर बहुत गलत संकेत जा सकता है। मेरी याद में किसी उद्योगपति पर इस तरह का यह पहला हमला है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.