Move to Jagran APP

देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर घटी, केरल में 49 हजार, कर्नाटक में 48 हजार और दि‍ल्ली में सात हजार से ज्‍यादा मामले

देश में कोरोना के प्रकोप में कमी आती दिख रही है। 24 घंटों की अवधि में जहां 293073 लोग इस बीमारी से ठीक हुए वहीं नए मामले 285914 दर्ज किए गए। हालांकि केरल में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 06:53 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 05:34 AM (IST)
देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर घटी, केरल में 49 हजार, कर्नाटक में 48 हजार और दि‍ल्ली में सात हजार से ज्‍यादा मामले
केरल में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन/एजेंसियां। देश में कोरोना के प्रकोप में कमी आती दिख रही है। लगातार दूसरे दिन कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों की तुलना में अधिक रही। 24 घंटों की अवधि में जहां 2,93,073 लोग इस बीमारी से ठीक हुए वहीं नए मामले 2,85,914 दर्ज किए गए। सक्रिय मामलों में भी 13,824 की कमी दर्ज की गई। देश में बुधवार की सुबह 22,23,018 सक्रिय मामले थे। हालांकि केरल में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं।

prime article banner

केरल में 49,771 नए मामले

केरल में कोरोना की रफ्तार डराने लगी है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 49,771 नए मामले सामने आए जबकि 63 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। केरल में सक्रिय मामलों की संख्या 3,00,556 है। केरल में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 52,281 है। 

कर्नाटक में 48,905 और तमिलनाडु में 29,976 नए केस

वहीं कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,905 नए मामले आए जबकि 39 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। कर्नाटक में 3,57,909 सक्रिय मामले हैं। राज्‍य में अब तक महामारी से 38,705 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में पॉजि‍टिविटी रेट 22.51 फीसद है। वहीं तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29,976 नए मामले सामने आए जबकि 47 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। तमिलनाडु में 2,13,692 सक्रिय मामले हैं।

मुंबई 1,858 और दिल्‍ली में 7,498 नए केस

मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,858 नए मामले आए जबकि 13 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। मुंबई में 22,364 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,498 नए मामले सामने आए जबकि 29 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। दिल्‍ली में 38,315 एक्टिव केस हैं।

बंगाल में 4,969, एमपी में 9,966 और हरियाणा में 6,351 नए केस

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 4,969 नए मामले सामने आए जबकि 34 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। बंगाल में 67,369 सक्रिय मामले हैं। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,966 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान आठ लोगों की संक्रमण की मौत हो गई। राज्‍य में कुल 72,224 सक्रिय मामले हैं। वहीं हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,351 नए मामले आए जबकि सात लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।

यूपी में कम हो रहे केस

उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,937 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 17,074 मरीज ठीक हुए हैं। मंगलवार को 11583 व 23 जनवरी को 13830 मरीज मिले थे। इस समय प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय केस 80342 हैं।  

देश में एक दिन में 665 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार नए मामलों को मिलाकर अब 4,00,85,116 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 665 और लोगों की मौत से कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 4,91,127 हो चुकी है।

रिकवरी रेट घटी

मंत्रालय के अनुसार ठीक होने की दर दर घटकर 93.23 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.23 रह गई है। दैनिक पाजिटिविटी दर 16.16 प्रतिशत और साप्ताहिक पाजटिविटी दर 17.33 प्रतिशत दर्ज की गई। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,73,70,971 हो गई है।

17 लाख से अधिक नमूनों की जांच

मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि अब तक 72.05 करोड़ कोरोना नमूनों का परीक्षण किया गया है जबकि पिछले 24 घंटों में 17,69,745 परीक्षण किए गए।

अब तक 163.58 करोड़ टीके लगे

राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 163.58 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों के पास अभी भी 13.60 करोड़ अप्रयुक्त वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.