Move to Jagran APP

केरल में बेकाबू हो रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 54 हजार से ज्यादा नए मामले, जानें अन्य राज्यों का क्या है हाल

लगातार चौथे दिन ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा रही। इसके साथ सक्रिय मामलों में तेजी से कमी आ रही है। 24 घंटों में 96 हजार से अधिक सक्रिय मामले कम हुए हैं। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि तीसरी लहर उतार पर है।

By Amit SinghEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 05:37 PM (IST)Updated: Sat, 29 Jan 2022 06:49 AM (IST)
केरल में बेकाबू हो रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 54 हजार से ज्यादा नए मामले, जानें अन्य राज्यों का क्या है हाल
देश में तेजी से घट रहे हैं कोरोना के सक्रिय मामले (जगारण.काम, फाइल फोटो)

जेएनएन, नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है, लेकिन कुछ राज्यों में संक्रमण के मामले डरा रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 54,537 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं महाराष्ट्र में 24,948 नए मामले दर्ज किए गए। देश में लगातार चौथे दिन ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा रही। इसके साथ सक्रिय मामलों में तेजी से कमी आ रही है। 24 घंटों में 96 हजार से अधिक सक्रिय मामले कम हुए हैं। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि तीसरी लहर उतार पर है।

loksabha election banner

कोविड-19 के सक्रिय मामलों में गिरावट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 2,51,209 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने से कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,06,22,709 हो गई है। इस दौरान 627 और लोगों की मौत से कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,92,327 हो गई है। वहीं सक्रिय मामले 96,861 घटकर 21,05,611 रह गए। इसके साथ ही ठीक होने की दर 93.60 प्रतिशत हो गई है। दैनिक पाजिटिविटी दर 15.88 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 17.47 प्रतिशत रही।

देश के इन राज्यों में संक्रमण की तेज रफ्तार:

केरल में 54 हजार से ज्यादा नए मामले

पिछले 24 घंटों के दौरान केरन में कोरोना संक्रमण के 54,537 नए मामले आए हैं। तो वहीं, 30,225 लोग रिकवर हुए हैं, इस दौरान 13 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर कम हो रही है और कुल सक्रिय मामलों में से केवल 3.6% अस्पताल में भर्ती हैं इसलिए अभी स्थिति चिंताजनक नहीं है।

महाराष्ट्र में 24हजार से ज्यादा नए मामले

पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 24,948 मामले सामने आए हैं। इस बीच कुल 45,648 लोगों रिकवर हुए हैं और 103 संक्रमितों की मौत हुई है। यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,66,586 है।

उत्तरप्रदेश में कोविड के 7,907 नए मामले

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 24घंटे में कुल 7,907 नए मामले आए हैं। तो वहीं 14,993 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं, इस दौरान 14 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल सक्रीय मामलों की संख्या 65,263 है, जिसमें 63,076 मरीज होम आइसोलेशन में और 1,300 से कम लोग मरीज अस्पतालों में हैं। यहां संक्रमण की दर 4.54 फीसदी बनी हुई है।

कर्नाटक में सक्रीय मामलों की स्थिति चिंताजनक

पिछले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक में संक्रमण के 31,198 नए मामले मिले और 50 लोगों की मौत हुए है। यहां कुल सक्रिय मामले 2,88,767 बने हुए हैं, वहीं सकारात्मकता दर 20.91फीसदी है।

दिल्ली में 29हजार से ज्यादा सक्रीय मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 4,044 मामले नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 8,042 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं और 25 लोगों की मृत्यु हुई है। यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 29,152 है।

तमिलनाडु में कोरोना की स्थति

24घंटे के दरमियान तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 26,533 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 28,156 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं और 48 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 2,11,863 बने हुए हैं।

टीकाकरण का आंकड़ा 164 करोड़ के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,80,24,771 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीच, देश में अब तक कोरोनारोधी वैक्सीन की 164.96 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। शुक्रवार को शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 48 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने बताया कि देश में करीब 60 फीसदा 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है।

राज्यों के पास वैक्सीन का स्टाक मौजूद

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों के पास अभी भी 13 करोड़ से अधिक अप्रयुक्त डोज उपलब्ध हैं। मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 15,82,307 टेस्ट किए गए। देश में अब तक 72.37 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.