Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिए गए 939 पुलिस पदक, वीरता के लिए दिए जाने वाले 189 पदक भी शामिल

प्रवक्ता ने बताया कि सबसे ज्यादा 115 वीरता पदक जम्मू-कश्मीर पुलिस को दिए गए हैं। वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को 30 छत्तीसगढ़ पुलिस को दस ओडिशा पुलिस को नौ और महाराष्ट्र पुलिस को सात पदक हासिल हुए हैं।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 10:03 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 10:03 PM (IST)
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिए गए 939 पुलिस पदक, वीरता के लिए दिए जाने वाले 189 पदक भी शामिल
बीएसएफ के 53 जवान होंगे पुलिस पदक से सम्मानित (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्र सरकार ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बलों के जवानों को 939 सेवा पदक देने की घोषणा की। इनमें वीरता के लिए दिए जाने वाले 189 पदक शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन जवानों के नामों की सूची जारी की, जिन्हें वीरता के लिए पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानि किया गया है।

loksabha election banner

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि वीरता के लिए दिए जाने वाले 189 पदकों में से 134 पदक जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में वीरता दिखाने वाले जवानों को प्रदान किए गए हैं, जबकि 47 जवानों को उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों और एक जवान को पूर्वोत्तर भारत में बहादुरी के प्रदर्शन के लिए इस पदक से सम्मानित किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि सबसे ज्यादा 115 वीरता पदक जम्मू-कश्मीर पुलिस को दिए गए हैं। वहीं, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को 30, छत्तीसगढ़ पुलिस को दस, ओडिशा पुलिस को नौ और महाराष्ट्र पुलिस को सात पदक हासिल हुए हैं। प्रवक्ता के अनुसार, 88 जवानों को विशिष्ट सेवा पदक और 662 जवानों को सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया है।

सीबीआई के 29 कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक

बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के मामलों की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) के अधिकारियों के अलावा रेलवे में घूस के बड़े मामलों का भंडाफोड़ करने वाले एक अधिकारी एजेंसी के उन 29 कर्मियों में शामिल हैं जिन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

तत्कालीन केंद्रीय मंत्री शीला कौल से कथित रूप से जुड़े आवास घोटाले, नेवल वार रूम लीक मामले, एक प्रवासी व्यवसायी के अपहरण और उसकी रिहाई के अलावा अन्य हाई प्रोफाइल मामलों की जांच का नेतृत्व करने वाले संयुक्त निदेशक रमनीश गीर को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का प्रतिष्ठित पुलिस पदक मिला है। वे सीबीआई के उन चार संयुक्त निदेशकों में शामिल हैं जिन्हें पिछले साल बंगाल राज्य विधानसभा चुनाव के बाद सामने आये हिंसा के मामलों की निगरानी के लिए दिल्ली से बंगाल भेजा गया था।

बीएसएफ के 53 जवान होंगे पुलिस पदक से सम्मानित

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 53 जवानों को वीरता सहित विभिन्न पुलिस सेवा पदकों से सम्मानित करने की घोषणा की गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक दो जवानों को वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी), पांच जवानों को विशिष्ठ सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 46 जवानों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। अधिसूचना के मुताबिक कांस्टेबल आनंद ओरांव और सुंदर सिंह को बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए पीएमजी पदक से सम्मानित किया जाएगा।

आइटीबीपी के 18 कर्मियों को पुलिस सेवा पदक

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के 18 कर्मियों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पदक सहित विभिन्न पुलिस सेवा पदकों से अलंकृत किया गया है। तीन कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) से सम्मानित किया गया है, तीन को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 12 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित होंगे नीरज चोपड़ा

एथलीट नीरज चोपड़ा के शानदार करियर में टोक्यो ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता के रूप में एक और उपलब्धि को गणतंत्र दिवस पर चार राजपूताना राइफल्स द्वारा परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा।

नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में सूबेदार हैं। उन्होंने 2016 में चार राजपूताना राइफल्स में सीधी प्रविष्टि नायब सूबेदार के रूप में दाखिला लिया था। उन्हें पुणे में मिशन ओलंपिक विंग और आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण के लिए चुना गया था।

हरियाणा राज्य 2022 गणतंत्र दिवस परेड के दौरान एक झांकी के रूप में टोक्यो ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की आदमकद प्रतिकृति का भी प्रदर्शन करेगा। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा निदेशालय के अनुसार कुल दस ओलिंपियन झांकी का हिस्सा होंगे।

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। हरियाणा के खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.